KF-21 बोरामे लड़ाकू विमान कितना शक्तिशाली
KF-21 बोरामे एक ट्विन-इंजन मल्टीरोल लड़ाकू विमान है। इसे 4.5-जेनरेशन लड़ाकू विमान बताया जाता है। इस लड़ाकू विमान को दक्षिण कोरियाई वायुसेना के पुराने F-4 और F-5 फाइटर जेट्स को बदलने के लिए डिजाइन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, KF-21 बोरामे का डेवलपमेंट 2010 में शुरू हुआ था। इस लड़ाकू विमान ने अब तक 2,000 घंटे से ज्यादा टेस्ट उड़ानें पूरी कर ली हैं। कोरियाई वायुसेना को उम्मीद है कि उसे इस साल KF-21 बोरामे की डिलीवरी मिलनी शुरू हो जाएगी।
एडवांस तकनीक से लैस है KF-21 बोरामे
दक्षिण कोरिया का KF-21 बोरामे लड़ाकू विमान एडवांस्ड एवियोनिक्स से लैस है। इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार, फ्लाई-बाय-वायर कंट्रोल्स और सीमित स्टील्थ विशेषताएं शामिल हैं। इसका मकसद इसके रडार क्रॉस सेक्शन को कम करना है, ताकि दुश्मन की रडार में यह कम नजर आए। KF-21 बोरामे के वर्तमान वेरिएंट में हथियारों को ले जाने के लिए बाहरी हार्डपॉइंट्स लगाए गए हैं। हालांकि, भविष्य में इसके अपग्रेडेड वेरिएंट में इंटरनल वेपन बे लगाने की भी योजना है, ताकि इसकी स्टील्थ क्षमता बनी रहे।
KF-21 बोरामे की टॉप स्पीड जानें
KF-21 लड़ाकू विमान की टॉप स्पीड लगभग 2,300 किमी प्रति घंटा है। यह विमान अमेरिकी F-35 जैसे पांचवीं पीढ़ी के जेट्स का एक किफायती विकल्प है। इस प्रोजेक्ट को इंडोनेशिया के साथ मिलकर फंड किया जा रहा है, जबकि फिलीपींस और मलेशिया जैसे देशों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है। यह डेवलपमेंट ऐसे समय में हुआ है जब दक्षिण कोरिया का रक्षा उद्योग K2 मेन बैटल टैंक और K9 सेल्फ-प्रोपेल्ड होवित्जर की निर्यात सफलता के बाद अपने वैश्विक विस्तार को तेज़ी से बढ़ा रहा है।














