• Business
  • तो इस वजह से उछल रही है चांदी की कीमत! MCX पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप

    नई दिल्ली: चांदी की कीमत में हाल में काफी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत पहली बार 48.50 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुकी है। इस महीने अब तक चांदी की कीमत 38 फीसदी बढ़ चुकी है। इस बीच ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने वित्त मंत्री को एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 23, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: चांदी की कीमत में हाल में काफी तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत पहली बार 48.50 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुकी है। इस महीने अब तक चांदी की कीमत 38 फीसदी बढ़ चुकी है। इस बीच ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने वित्त मंत्री को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें MCX पर चांदी के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स में इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की बातें चल रही हैं।

    AIJGF ने यह चिट्ठी 21 जनवरी को लिखी है। इस पर दो पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा और राष्ट्रीय महासचिव नितिन केडिया के साइन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दिन MCX पर चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स मौजूदा बेंचमार्क/स्पॉट-लिंक्ड पैरिटी से करीब 40,000 रुपये (प्रति किलो) प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। यह तेज और अचानक डिसलोकेशन बाजार में चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की अफवाहों के कारण हुआ।

    Silver Price Bubble: चांदी की तेजी सिर्फ बुलबुला या टिकेगी, इस ऊंचाई पर क्‍या आपको उठाना चाहिए रिस्‍क?

    एमसीएक्स का तर्क

    हालांकि MCX ने इन आरोपों का खंडन किया है। उसका कहना है कि उसके पास एक मजबूत निगरानी तंत्र है और वह सभी नियमों के अनुसार काम करता है। MCX के एक प्रवक्ता ने बताया कि चांदी के बाजारों में भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। स्थानीय हालातों के साथ मिलकर, इन बातों का घरेलू बाजार पर असर पड़ा है। MCX पर जो कीमतें तय होती हैं, वे करेंसी के उतार-चढ़ाव, ड्यूटी और स्थानीय बाजार की चाल के खिलाफ हेज प्रदान करती हैं।

    गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चांदी और सोने के ETF करीब 20% गिर गए थे। लेकिन दिन के अंत तक ये करीब 11% नीचे बंद हुए। MCX पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के कॉन्ट्रैक्ट्स 2.7% गिर गए थे। वहीं फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट्स 0.8% नीचे थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।