स्कैनिंग ऐसे खाती है बैटरी
मेक यूज ऑफ की एक रिपोर्ट (Ref.) के अनुसार, फोन के वाई-फाई, ब्लूटूथ और दूसरे सेंसर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। वे पास के नेटवर्क, डिवाइस या सिग्नल ढूंढते रहते हैं। ऐसा होने पर फोन की बैटरी यूज होती है और कभी-कभी डेटा भी इस्तेमाल होता है, भले स्क्रीन बंद हो। जहां पर नेटवर्क कमजोर होता है वहां पर स्कैनिंग की प्रोसेस और तेज हो जाती है। इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। आपने वाई-फाई या ब्लूटूथ बंद किया हो, लेकिन फोन फिर भी स्कैन करता रहता है। ये सेटिंग्स डिफॉल्ट में चालू रहती हैं, ताकि सटीक लोकेशन रहे और डिवाइस जल्दी कनेक्ट हो।
डीप स्लीप मोड क्या है?
डीप स्लीप मोड फोन को आराम देता है जब आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जो ऐप्स आपने नहीं खोले, वे पूरी तरह बंद रहते हैं। प्रोसेसर, बैटरी का इस्तेमाल कम कर देता है। बैकग्राउंड में चलने वाली चीजें जैसे डेटा चेक या सिंकिंग कम हो जाती हैं। इससे बैटरी ज्यादा बचती है, खासकर स्क्रीन बंद होने पर या फोन खाली पड़े रहने पर। अगर स्कैनिंग चालू रहे, तो फोन डीप स्लीप में नहीं जाता और बैटरी बेकार खर्च होती रहती है।
एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स कैसे बंद करें?
एंड्रॉयड फोन में ये आसान है। Settings ऐप खोलें। Location पर टैप करें। फिर Location Services में जाएं। WiFi Scanning पर टैप करके बंद करें। फिर Bluetooth Scanning पर जाकर उसे भी बंद कर दें। इन्हें बंद करने से फोन अच्छे से डीप स्लीप में जाता है। बैकग्राउंड वर्क कम होता है और बैटरी तुरंत बेहतर हो जाती है। अलग-अलग फोन में मेनू थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन सेटिंग्स में लोकेशन सर्विसेज सर्च करें तो इसका विकल्प मिल जाएगा।
आईफोन में ये सेटिंग कैसे बंद करें?
आईफोन में भी आसान है। Settings ऐप खोलें। Privacy and Security पर जाएं। Location Services टैप करें। नीचे तक स्क्रॉल करके System Services चुनें। यहां Networking and Wireless को बंद कर दें। पॉप-अप आएगा, Turn Off पर टैप करें। इससे भी बैटरी बचती है। WiFi और ब्लूटूथ कनेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आती।














