• Technology
  • द‍िन-रात मोबाइल की बैटरी चूसती हैं 2 सेट‍िंंग, इन्‍हें कर देंगे ऑफ तो बढ़ जाएगी लाइफ, जानें पूरा तरीका

    How To Increase Smartphone Battery Life : हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन पूरा दिन चले। लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से फोन की बैटरी जल्‍दी खत्‍म होने लगती है। ऐसी ही वजहों में शाम‍िल है फोन के बैकग्राउंड में होने वाली स्‍कैन‍िंंग। अगर आपका स्‍मार्टफोन बैकग्राउंड में वाईफाई नेटवर्क और ब्‍लूटूथ को स्‍कैन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 4, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How To Increase Smartphone Battery Life : हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन पूरा दिन चले। लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से फोन की बैटरी जल्‍दी खत्‍म होने लगती है। ऐसी ही वजहों में शाम‍िल है फोन के बैकग्राउंड में होने वाली स्‍कैन‍िंंग। अगर आपका स्‍मार्टफोन बैकग्राउंड में वाईफाई नेटवर्क और ब्‍लूटूथ को स्‍कैन कर रहा है तो इससे फोन की बैटरी जल्‍द खत्‍म हो जाती है। आपको यह टास्‍क ऑफ कर देना चाहिए। फोन की सेट‍िंग्‍स में जाकर दोनों ऑप्‍शन को ऑफ क‍िया जा सकता है। हम इसका तरीका बता रहे हैं।

    स्कैनिंग ऐसे खाती है बैटरी

    मेक यूज ऑफ की एक रिपोर्ट (Ref.) के अनुसार, फोन के वाई-फाई, ब्लूटूथ और दूसरे सेंसर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। वे पास के नेटवर्क, डिवाइस या सिग्नल ढूंढते रहते हैं। ऐसा होने पर फोन की बैटरी यूज होती है और कभी-कभी डेटा भी इस्तेमाल होता है, भले स्क्रीन बंद हो। जहां पर नेटवर्क कमजोर होता है वहां पर स्कैनिंग की प्रोसेस और तेज हो जाती है। इससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। आपने वाई-फाई या ब्लूटूथ बंद किया हो, लेकिन फोन फिर भी स्कैन करता रहता है। ये सेटिंग्स डिफॉल्ट में चालू रहती हैं, ताकि सटीक लोकेशन रहे और डिवाइस जल्दी कनेक्ट हो।

    डीप स्लीप मोड क्या है?

    डीप स्लीप मोड फोन को आराम देता है जब आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जो ऐप्स आपने नहीं खोले, वे पूरी तरह बंद रहते हैं। प्रोसेसर, बैटरी का इस्तेमाल कम कर देता है। बैकग्राउंड में चलने वाली चीजें जैसे डेटा चेक या सिंकिंग कम हो जाती हैं। इससे बैटरी ज्यादा बचती है, खासकर स्क्रीन बंद होने पर या फोन खाली पड़े रहने पर। अगर स्कैनिंग चालू रहे, तो फोन डीप स्लीप में नहीं जाता और बैटरी बेकार खर्च होती रहती है।

    एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स कैसे बंद करें?

    एंड्रॉयड फोन में ये आसान है। Settings ऐप खोलें। Location पर टैप करें। फिर Location Services में जाएं। WiFi Scanning पर टैप करके बंद करें। फिर Bluetooth Scanning पर जाकर उसे भी बंद कर दें। इन्हें बंद करने से फोन अच्छे से डीप स्लीप में जाता है। बैकग्राउंड वर्क कम होता है और बैटरी तुरंत बेहतर हो जाती है। अलग-अलग फोन में मेनू थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन सेटिंग्स में लोकेशन सर्विसेज सर्च करें तो इसका विकल्‍प म‍िल जाएगा।

    आईफोन में ये सेटिंग कैसे बंद करें?

    आईफोन में भी आसान है। Settings ऐप खोलें। Privacy and Security पर जाएं। Location Services टैप करें। नीचे तक स्क्रॉल करके System Services चुनें। यहां Networking and Wireless को बंद कर दें। पॉप-अप आएगा, Turn Off पर टैप करें। इससे भी बैटरी बचती है। WiFi और ब्लूटूथ कनेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आती।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।