• Entertainment
  • दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ के ‘इश्क दा चेहरा’ से दिखाई 15 BTS फोटोज, सोनम बाजवा ने लूटी महफिल

    सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के ‘घर कब आओगे’ के बाद प्यार के रंग में रंगा गाना ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की लाइफ पर फोकस किया गया है। इसे दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है, लेकिन इसी बीच दिलजीत


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 9, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के ‘घर कब आओगे’ के बाद प्यार के रंग में रंगा गाना ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज कर दिया गया है। गाने में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी की लाइफ पर फोकस किया गया है। इसे दर्शकों का प्यार भी मिल रहा है, लेकिन इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने सेट से अपनी और सोनम बाजवा की अनसीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखा जा सकता है।

    दिलजीत दोसांझ ने ‘बॉर्डर 2’ के सेट से ढेर सारी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वे दूल्हा और सोनम बाजवा दुल्हन बनी दिख रही हैं। दोनों की शादी का सीक्वेंस गाने में भी फिल्माया गया है। सोनम बाजवा लाल जोड़े में 90 के दशक की दुल्हन लग रही हैं, जबकि दिलजीत दोसांझ सोनम को लाल जोड़े में देखकर उनसे आंखें नहीं हटा पा रहे हैं। बेहद प्यारी फोटोज को शेयर कर अभिनेता ने लिखा, ‘बॉर्डर 2 दुनियाभर में 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है। इश्क दा यारा नाम सुना था, तुझसे मिला तो मैं हुआ रूबरू।’

    ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘इश्क दा चेहरा’

    बात अगर गाने ‘इश्क दा चेहरा’ की करें तो गाने को दिलजीत दोसांझ, सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने मिलकर गाया है और गाने का म्यूजिक सचेत टंडन और परंपरा टंडन ने दिया है और लिरिक्स कौसर मुनीर ने लिखे हैं। ये गाना 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ‘हमें जब से मोहब्बत हो चुकी है’ से मिलता जुलता है, जहां सारे किरदारों को प्यार के रंग में डूबा दिखाया गया था।

    ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’

    इससे पहले ‘घर कब आओगे’ गाना भी रिलीज हुआ था, जिसे ‘संदेशे आते हैं’ जितना प्यार मिल रहा है। गाने को 6 दिन पहले रिलीज किया गया था और अब तक गाने पर 51 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और सोशल मीडिया की हर रील पर गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मिलकर फिल्म और गानों का भरपूर प्रमोशन कर रहे हैं। देशभक्ति से भरी फिल्म में 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध को दिखाया गया है, हालांकि इस बार फिल्म में वायुसेना और जल सेना के योगदान को भी दिखाया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।