पंजाब में मुक्तसर के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले दीपिंदर गोयल ने साल 2006 में आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद बेन एंड कंपनी में नौकरी की। एक दिन दीपिंदर रोजाना की तरह अपने ऑफिस की कैंटीन में बैठे हुए थे। उन्होंने देखा कि मेन्यू कार्ड की एक झलक पाने के लिए लंबी कतार लगी हुई है। दीपिंदर के दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने उस मेन्यू कार्ड को स्कैन करके ऑनलाइन डाला। उनका आइडिया लोगों को पसंद आया।
दीपिंदर गोयल का जोमैटो की पैरेंट कंपनी के CEO पद से इस्तीफा, अल्बिंदर ढींडसा संभालेंगे कमान
कैसे हुई शुरुआत?
दीपिंदर ने सोचा कि अगर कोई ऐसा प्लेटफार्म हो जहां से आसानी से खाना ऑर्डर किया जा सके तो इस कारोबार में बेहतरीन संभावनाएं हैं। इसके बाद उन्होंने फूडलेट नाम की वेबसाइट बनाई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। दीपेंदर ने एक नया रास्ता अपनाया और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के सभी रेस्त्रां जाकर उनका मेन्यू अपनी साइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी जब अच्छा रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने अपनी साइट का नाम बदलकर फूडीबे कर दिया।
इस बीच दीपिंदर की मुलाकाल पंकज चड्ढा से हुई। दिल्ली आईआईटी में पंकज दीपिंदर के साथ पढ़ते थे। पंकज ने टेक्नीकल मामले में ऐसी ट्रिक लगाई कि फूडीबे का ट्रैफिक तीन गुना तक बढ़ गया। दीपिंदर ने पंकज को को-फाउंडर बनने का ऑफर दे दिया। इस तरह साल 2008 में दोनों मिलकर फूडीबे की ग्रोथ में लग गए। उनकी साइट पर 1400 से ज्यादा रेस्टोरेंट रजिस्टर हो चुके थे। ये सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के थे। इसे आगे बढ़ाने के लिए दोनों ने अपनी जॉब छोड़ दी।
जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल ने दी राधाकिशन दमानी को पटखनी, इंडिगो के फाउंडर्स पहली बार टॉप 10 में
कितनी है नेटवर्थ?
इंफोएज के फाउंडर संजीव बिखचंदानी ने इस कंपनी में साल 2010 में एक मिलियन डॉलर का इनवेस्टमेंट किया। कई और कंपनियों से भी फंड मिला। साल 2010 में फूडीबे का नाम बदलकर जोमैटो कर दिया गया। पंकज साल 2018 में जोमैटो से अलग हो गए। 2021 में जोमैटो का आईपीओ 21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2022 में जोमैटो ने ब्लिकिंट को खरीदा। आज इटरनल भारत और यूएई सहित कई देशों में कारोबार कर रही है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 2,72,236.39 करोड़ रुपये है।
43 साल के दीपिंदर गोयल की इटरनल में 3.83% हिस्सेदारी है। कंपनी का तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा है। इससे आज इटरनल के शेयरों में करीब 7 फीसदी तेजी आई। इससे दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ में करीब 600 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। Forbes की रियल-टाइम बिलिनेयर की लिस्ट के अनुसार गोयल की संपत्ति अब लगभग $1.6 अरब यानी करीब 14,659 करोड़ रुपये है।












