• Technology
  • दुनिया का सबसे लाइटवेट 17 इंच लैपटॉप, LG ने CES 2026 से पहले दिखाए अपने नए ग्राम लैपटॉप

    LG Gram Laptop : एलजी ने CES 2026 के आयोजन से पहले अपनी नई ग्राम लैपटॉप सीरीज को पेश कर दिया है। ग्राम लैपटॉप को उनके डिजाइन और कम्‍फर्ट के लिए पहचाना जाता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ पेश किया गया है। 17 इंच का एलजी ग्राम लैपटॉप दुनिया का सबसे लाइटवेट RTX


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    LG Gram Laptop : एलजी ने CES 2026 के आयोजन से पहले अपनी नई ग्राम लैपटॉप सीरीज को पेश कर दिया है। ग्राम लैपटॉप को उनके डिजाइन और कम्‍फर्ट के लिए पहचाना जाता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ पेश किया गया है। 17 इंच का एलजी ग्राम लैपटॉप दुनिया का सबसे लाइटवेट RTX लैपटॉप है। कंपनी ने एआई क्षमताओं और क्रॉस बॉर्डर कनेक्‍ट‍िविटी की खूबियों को बेहतर किया है। 2026 की लाइनअप में यूजर्स को डिजाइन, पोर्टेबिलिटी के साथ ड्यूरेबिल‍िटी यानी एक टिकाऊ डिवाइस मिलेगी। सिक्‍योरिटी फीचर्स को और बेहतर किया गया है।

    एयरोमीनियम मटीरियल का इस्‍तेमाल

    एलजी ने बताया है कि उसके नए ग्राम लैपटॉप में एयरोमीनियम मटीरियल इस्‍तेमाल हुआ है। यह मैग्‍नीशियम और एल्‍युमीनियम का कॉम्‍ब‍िनेशन है। इस तरह की बॉडी मुख्‍यतौर पर एयरोस्‍पेस इंडस्‍ट्री में इस्‍तेमाल होती है। इस बॉडी की वजह से ग्राम लैपटॉप को लाइटवेट और मजबूत बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि पिछले ग्राम लैपटॉप्‍स के मुकाबले नई सीरीज 35 फीसदी अधिक स्‍क्रैच रेजिस्‍टेंट है। अल्‍ट्रा-लाइट डिजाइन के बावजूद इन मशीनों में मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी मिलती है। इसी वजह से 16 इंच एलजी ग्राम प्रो (16-inch LG gram Pro) लैपटॉप का वजन सिर्फ 1199 ग्राम है।

    डुअल एआई के साथ क्‍लाउड-बेस्‍ड प्रोसेसिंग

    एलजी ने बताया है कि 2026 लाइनअप के चुनिंदा लैपटॉप में डुअल एआई सिस्‍टम का इस्‍तेमाल हुआ है। इससे ऑन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग और क्‍लाउड-बेस्‍ड एआई सर्विसेज मिलती हैं। ये मॉडल माइक्रोसॉफ्ट कोपायलटप्‍लस पीसी और एलजी ग्राम के चैट ऑन-डिवाइस एआई को सपोर्ट करते हैं। एलजी ने जिस on-device AI का जिक्र किया है, वह एक छोटे स्‍तर पर बनाया गया लार्ज लैंग्‍वेज मॉडल है और इसे आप चैटजीपीटी या जेमिनी एआई की तरह समझ सकते हैं। इसकी मदद से लैपटॉप पर बिना इंटरनेट के भी एआई से काम करवाए जा सकते हैं जैसे- डॉक्‍युमेंट्स की समरी बनाना, सर्च, ट्रांसलेशन और अन्‍य काम।

    दुनिया का सबसे लाइटवेट 17 इंच RTX लैपटॉप

    17 इंच का एलजी RTX लैपटॉप दुनिया का सबसे लाइटवेट लैपटॉप है। इसमें WQXGA रेजॉलूशन वाला एलसीडी डिस्‍प्‍ले इस्‍तेमाल हुआ है। यह NVIDIA GeForce RTX 5050 चिपसेट और 8GB GDDR7 रैम के साथ आता है। दावा है कि ग्राफ‍िक्‍स से जुड़े मुश्किल काम और कंटेंट क्रिएशन से लेकर गेमिंग तक में यह बेहतर परफॉर्म करता है। एलजी ग्राम सीरीज के सभी नए लैपटॉप में क्रॉस-प्‍लेटफॉर्म कनेक्‍ट‍िविटी है, जिसका मतलब है कि इन्‍हें एंड्रॉयड, आईओएस या वेबओएस डिवाइसेज का साथ कनेक्‍ट करके वायरलैस तरीके से फाइल शेयर, फोटो शेयर की जा सकती हैं। webOS 26 पर चलने वाले एलजी टीवी, स्‍मार्ट मॉनिटर्स और प्रोजेक्‍टर्स भी ग्राम लैपटॉप के साथ वायरलैस कनेक्‍ट हो सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।