इस रैंकिंग में कई चीजों का ध्यान रखा गया है। इसमें एक्टिव मिलिट्री मैनपावर, जमीन, हवा और नौसेना के संसाधन, लॉजिस्टिक्स, प्राकृतिक संसाधन और भौगोलिक बातों को भी शामिल किया गया है। खास बात यह है कि मिलिट्री पावर इंडेक्स का कम स्कोर ज्यादा ताकत को दर्शाता दिखाता है।
दुनिया की टॉप-50 शक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट
इस लिस्ट में अमेरिका को सबसे ऊपर रखा गया है और उसे 0.07 प्वाइंट दिए गये हैं। उसके पास 1,328,000 एक्टिव मिलिट्री मैनपावर है। उसके बाद रूस है, जिसे 0.08 अंक दिए गये हैं। उसके पास 1,320,000 एक्टिव मिलिट्री मैनपावर है। फिर चीन का स्थान है, जिसे 0.08 प्वाइंट मिले हैं, जिसके पास 2,035,000 सैनिक हैं। फिर भारत का स्थान है, जिसे 0.12 अंक मिले हैं और भारत के पास 1,455,550 एक्टिव सैनिक हैं। लिस्ट में पांचवें स्थान पर दक्षिण कोरिया है, जिसे 0.17 अंक दिए गये हैं। उसके पास 600,000 एक्टिव सैनिक हैं।
छठे स्थान पर 0.18 अंकों के साथ UK है, सातवें स्थान पर 0.18 प्वाइंट के साथ जापान है, जिसके पास 247,150 एक्टिव सैनिक हैं। फिर आठवें स्थान पर फ्रांस है, जो 200,000 एक्टिव सैनिकों को रखता है। नौवें नंबर पर तुर्की है, जिसे 0.19 अंक दिए गये हैं। उसके पास 355,200 सैनिक हैं और 10वें नंबर पर इटली है, जिसे 0.22 अंक दिए गये हैं। इटली के पास 165,500 सैनिक हैं। 11वें नंबर पर ब्राजील है, जिसे 0.24 प्वाइंट मिले हैं, उसके पास 360,000 जवान हैं।
लिस्ट में 12वें नंबर पर पाकिस्तान है, जिसे 0.25 अंक मिले हैं और उसके पास 654,000 एक्टिव सैनिक हैं। 13वें नंबर पर इंडोनेशिया है, जिसे 0.26 अंक मिले हैं। उसके पास 400,000 जवान हैं। फिर 14वें नंबर पर जर्मनी है, जिसे 0.26 अंक दिए गये हैं। उसके पास 181,600 सैनिक हैं। इस लिस्ट में 15वें नंबर पर इजरायल है, जिसे मिलिट्री पॉवर इंडेक्स में 0.27 अंक दिए गये हैं। इजरायल के पास 170,000 सैनिक हैं।
इजरायल के ठीक नीचे ईरान है, जो 16वें नंबर पर है। ईरान के पास 610,000 सैनिक हैं और उसे 0.30 नंबर दिए गये हैं। 17वें नंबर पर स्पेन (0.32) है, जिसके पास 133,282 एक्टिव सैनिक हैं। 18वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है (0.33), एक्टिव सैनिक 57,350 हैं। 19वें नंबर पर इजिप्ट है, जिसके पास 440,000 सैनिक हैं और उसे 0.34 अंक मिले हैं। 20वें नंबर पर अल्जीरिया है, जिसे 0.36 अंक दिए गये हैं और उसके पास 325,000 सैनिक हैं।
यूक्रेन, सऊदी, कनाडा टॉप-30 में मौजूद
इस लिस्ट में यूक्रेन 21वें नंबर पर, 22वें नंबर पर पोलेंड, 23वें नंबर पर ताइवान, 24वें नंबर पर वियतनाम, 25वें नंबर पर सऊदी अरब, 26वें नंबर पर थाईलैंड, 27वें नंबर पर स्वीडन, 28वें नंबर पर कनाडा है। 29वें नंबर पर सिंगापुर, 30वें नंबर पर ग्रीस, 31वें नंबर पर नाइजीरिया, 32वें नंबर पर मैक्सिको, 33वें नंबर पर अर्जेंटीना, 34वें नंबर पर उत्तर कोरिया, 35वें नंबर पर बांग्लादेश, 36वें नंबर पर नीदरलैंड, 37वें नंबर पर म्यांमार, 38वें नंबर पर नॉर्वे, 39वें नंबर पर पुर्तगाल, 40वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका, 41वें नंबर पर फिलीपींस, 42 वें नंबर पर मलेशिया, 43वें नंबर पर इराक, 44वें नंबर पर स्वीट्जरलैंड, 45वें नंबर पर डेनमार्क, 46वें नंबर पर कोलंबिया, 47 नंबर पर चिली, 48वें नंबर पर फिनलैंड, 49वें नंबर पर पेरू और 50वें नंबर पर वेनेजुएला है।
हालांकि सैनिकों की संख्या शक्ति प्रदर्शन के हिसाब से अहम है, लेकिन ये अपने आप में पूरी कहानी नहीं कहती है। जापान, यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस जैसे देश कुछ कम रैंक वाले देशों की तुलना में बहुत कम एक्टिव सेना होने के बावजूद टॉप 10 में शामिल हैं। क्योंकि इनके पास मॉडर्न वॉरफेयर टेक्नोलॉजी काफी शक्तिशाली हैं। जापान अपनी एडवांस नौसेना और वायु सेना की वजह से ऊंची रैंक पर है, जिसमें दुनिया के सबसे काबिल डिस्ट्रॉयर फ्लीट, आधुनिक फाइटर जेट और मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम शामिल हैं।
छोटी सेना होने के बावजूद, UK मजबूत हवाई और नौसैनिक क्षमता की वजह से टॉप-10 में शामिल है। इसके अलावा इन्हें NATO एलायंस में होने का भी फायदा मिलता है। वहीं, फ्रांस अपने परमाणु हथियारों, ब्लू-वॉटर नेवी और विदेशों में स्वतंत्र रूप से ऑपरेशन करने की साबित क्षमता के कारण टॉप मिलिट्री में से एक है।













