‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनरअप फरहाना भट्ट ने पहले पुष्टि की थी कि वह अमल मलिक के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या वे इस प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं।
फरहाना और अमल का वीडियो
माल्टा में अमल और फरहाना
फरहाना ने मंगलवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलासा किया कि वो माल्टा में हैं। वीडियो में उनके साथ अमल मलिक भी हैं। फरहाना बोलीं, ‘हम एक नई मंजिल पर पहुंच चुके हैं, जिसके बारे में मेरे दोस्त अमल मलिक आपको बताएंगे।’
‘दुबई ने में नहीं कोई दिलचस्पी’
इसके बाद आगे अमल बोले, ‘दोस्तों, हम माल्टा में हैं! हमने दुबई का ट्रिप कैंसिल कर दिया है।’ फरहाना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमने कैंसिल कर दिया है। हमें दुबई जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और हमने माल्टा आने का फैसला किया है।’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वे माल्टा क्यों आए हैं। फरहाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमल के साथ एक और तस्वीर भी पोस्ट की।
‘अमल से हो गई दोस्ती’
इससे पहले फरहाना ने ‘फिल्म विंडो’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हम साथ में कुछ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। कोई प्रोजेक्ट है। अमल के साथ एक अलग तरह की बॉन्डिंग बन गई है। मम्मी की भी, मेरी भी। और एक ऐसी दोस्ती बन गई है जो काफी सारी चीजों से गुजर कर अब एक अच्छी चीज बन रही है।’
अमल दिलाया एहसास
उन्होंने आगे कहा, ‘दरअसल, मुझे बिग बॉस 19 के दौरान पता चला कि मैं गा सकती हूं। जब अमल ने शुरू में मुझसे कहा कि मैं बहुत अच्छा गाती हूं, तो मुझे लगा कि वह झूठ बोल रहा है। फिर उसका भाई अरमान आया, और कुनिका जी ने भी मेरी बहुत तारीफ की। शो से बाहर आने के बाद, लोगों को मेरा गाना बहुत पसंद आया। मुझे नहीं लगता कि मैं अभी एक अच्छी सिंगर हूं। शायद मेरी आवाज थोड़ी अच्छी है। लेकिन गाने में इतनी बारीकियां होती हैं जो स्वाभाविक रूप से नहीं आतीं। अगर मुझे समय मिला, तो मैं सिंगिंग पर थोड़ा और ध्यान दूंगी। हालांकि, अमल और मेरे बीच आने वाला कोलैब गाने के लिए नहीं होगा। यह कुछ और होगा।’














