मनीष गुप्ता ने सितंबर 2025 में ‘कॉस्मिक कनेक्शन’ पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ काम करना उनके लिए मुश्किल हो गया था। मनीष गुप्ता ने यह तक कहा था कि अक्षय खन्ना सबकी बेइज्जती करते हैं।
मनीषा गुप्ता ने बताया था ‘सेक्शन 375’ फिल्म का वाकया
मनीष गुप्ता ने बताया था, ‘मुझे ‘सेक्शन 375′ लिखने में तीन साल लगे। मैं कोर्ट की 160 सुनवाई में मौजूद रहा। मैंने बहुत रिसर्च की, जजों, वकीलों और रेप पीड़ितों से मुलाकात की। मुझे फिल्म का विचार शाइनी आहूजा के मामले से आया। जब उन्हें गिरफ्तार किया गया, मैं मुंबई में था। मैं अपने दोस्त के साथ ओशिवारा पहुंचा और हमने पुलिस से उनकी गिरफ्तारी के बारे में पूछताछ की। मुझे बताया गया कि कानून ऐसा नहीं है।’
शाइनी आहूजा वाले केस से ली थी फिल्म बनाने की प्रेरणा
मनीष गुप्ता ने आगे बताया था, ‘सही और गलत बाद में है… पहले गिरफ्तारी होगी। तब कानून ऐसा था। मैंने मन ही मन सोचा, ‘यह बहुत गलत बात है और फिल्म बनाने का फैसला किया।’
‘मेरे साथ गंदी राजनीति की, सिर्फ राइटिंग का क्रेडिट दिया’
मनीष गुप्ता ने इस बात पर दुख जताया था कि उन्होंने पूरी ‘सेक्शन 375’ डायरेक्ट की, पर क्रेडिट सिर्फ राइटिंग के लिए मिला। वह बोले थे, ‘मैंने पूरी फिल्म लिखी। मैंने पूरा प्री-प्रोडक्शन किया। मैंने अक्षय खन्ना, ऋचा चड्ढा और राहुल भट्ट को भी फिल्म के लिए चुना और उन्हें साइन किया। मैं फिल्म का डायरेक्टर हूं, लेकिन प्रोड्यूसर और फिल्म के लीड एक्टर ने मेरे साथ बहुत गंदी राजनीति की। मुझे सिर्फ राइटिंग का क्रेडिट मिला। यही है बॉलीवुड।’
‘अक्षय खन्ना सबकी बेइज्जती करता है, एक्टर अच्छा पर अच्छा इंसान होने में फर्क’
मनीष गुप्ता ने फिर अक्षय खन्ना के बारे में बात की थी, और दावा किया था कि उन्हें एक्टर के साथ काम करना सबसे मुश्किल लगता है। वह बोले थे, ‘मैंने अब तक जिनके साथ काम किया है, उनमें वह (अक्षय खन्ना) सबसे मुश्किल इंसान हैं। वह सनकी और आलसी हैं। वह इतना मुश्किल सा माहौल क्रिएट करता है कि… हर चीज उसके हिसाब से होनी चाहिए। किसी की सुनता नहीं है। सबकी बेइज्जती करता है। एक्टर अच्छा है, पर एक अच्छा इंसान होने में फर्क है। उसके साथ कोई काम नहीं करना चाहता है।’
‘दृश्यम 3’ में अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत
वहीं, अब ‘दृश्यम 3’ में अक्षय खन्ना को जयदीप अहलावत ने रिप्लेस कर दिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में इसकी पुष्टि की और कहा था कि हमें अक्षय खन्ना से बेहतर एक्टर मिला है। अक्षय के फिल्म में होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता।















