देबिना बनर्जी हाल ही पति गुरमीत चौधरी के साथ एल्विश यादव के पॉडकास्ट में पहुंची थीं और इसमें उन्होंने गुरमीत चौधरी संग चौथी शादी के बारे में बात की। देबिना और गुरमीत टीवी के पॉपुलर कपल्स में शामिल हैं। उनकी बॉन्डिंग खूब पसंद की जाती है। इस समय दोनों ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में नजर आ रहे हैं। साथ में एल्विश यादव भी हैं।
गुरमीत चौधरी संग चौथी शादी पर बोलीं देबिना
पॉडकास्ट में देबिना ने गुरमीत चौधरी संग शादी को लेकर एक मजेदार खुलासा किया। एल्विश ने गुरमीत और देबिना से पूछा कि आप लोगों की जैसे तीन-तीन बार शादी हो रखी है तो क्या एकाध बच्चे ने भी शादी देखी है? इस पर दोनों हंसे। फिर गुरमीत बोले, ‘ये अच्छा आइडिया है वैसे। तीन बार हम शादी कर चुके हैं। चौथी जब करेंगे तो बच्चे भी देखेंगे ना।’ फिर देबिना बोलीं कि हां व्हाइट वेडिंग कर लेते हैं।’
एल्विश का तंज- आपकी शादी कुंभ मेले जैसी, यह बोले गुरमीत-देबिना
यह सुनकर एल्विश यादव बोले, ‘आप लोगों की शादी तो कुंभ मेले की तरह है। हर 12 साल में शादी होती है। देबिना बोलीं, ‘नहीं ऐसा नहीं है। हमारी शादी ऐसी है, पहले तो हम गर्व से बोलते थे कि हम बहुत छोटे थे तो जाकर मंदिर में शादी कर ली थी। मैं साउथ में फिल्म कर रही थी, तो ऐसे फोन पर रोमांस होता है ना बेबी आई मिस यू, आई लव यू। तो ऐसे ही मैंने बोला कि गुरु चलो ना शादी कर लेते हैं। तो गुरु ने बोला कि हां, हां चलो कर लेते हैं। जिस दिन पता था कि मैं मुंबई आ रही हूं तो उस दिन या एक दिन पहले शादी की तैयारी कर ली थी।’
गुरमीत और देबिना ने कब-कब की शादी
गुरमीत और देबिना ने पहली बार शादी साल 2006 में की थी। फिर दूसरी बार 2011 में और तीसरी बार 2021 में शादी की थी। अब देबिना की ख्वाहिश है कि वह और गुरमीत लॉस एंजेलिस में शादी करें। देबिना ने कहा कि उन्होंने तीन बार शादी की है, पर उतनी धूमधाम से नहीं की। देबिना ने कहा, ‘हमारी एक शादी लॉस एंजेलिस में भी होनी है।’ यह सुनकर गुरमीत ने कहा कि कितनी बार शादी करोगी? एक ही बार में खर्चा कर देते हैं। तो देबिना ने कहा कि नहीं, हमारी शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ है।














