बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी को 162 करोड़ रुपये की चपत लगी। दमानी की अपनी निवेश कंपनी Derive Trading And Resorts के जरिए ट्रेंट में 1.24% हिस्सेदारी है। हालांकि कंपनी ने अब तक दिसंबर तिमाही का शेयरहोल्डिंग पैटर्न फाइल नहीं किया है।
आज की गिरावट से दमानी की हिस्सेदारी की वैल्यू कुछ ही मिनट में 1,948.32 करोड़ रुपये से घटकर 1,785.67 करोड़ रुपये रह गई।
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद लेकिन 2025 में बना ‘शर्मनाक रेकॉर्ड’, पाकिस्तान से भी पीछे रह गए हम
कंपनी का प्रदर्शन
हाल के वर्षों में जिस तेजी से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा था, उसकी तुलना में इस बार ग्रोथ की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। फिर भी ट्रेंट ने तिमाही के दौरान स्थिर प्रदर्शन बनाए रखा। दिसंबर 2025 तक कंपनी के पास अपने पोर्टफोलियो में कुल 1,164 स्टोर थे। इनमें 278 वेस्टसाइड आउटलेट और 854 जूडियो स्टोर शामिल थे। जूडियो के 854 स्टोर में से चार यूएई में हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रांड के शुरुआती कदम दर्शाते हैं।
जूडियो कंपनी के लिए ग्रोथ का मुख्य जरिया बना हुआ है। पिछले 18 महीनों में, जूडियो ने ट्रेंट के स्टोर मिक्स को बदल दिया है और अपने भौगोलिक विस्तार को काफी बढ़ाया है। दूसरी ओर कंपनी के पुराने और प्रीमियम फैशन ब्रांड वेस्टसाइड की ग्रोथ थोड़ी धीमी रही है। हालांकि, यह अभी भी कंपनी के कुल रेवेन्यू में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
विदेशी निवेशकों ने की जमकर बिकवाली, लेकिन देसी निवेशकों ने संभाल लिया शेयर बाजार
शेयर का परफॉरमेंस
पिछले एक साल में ट्रेंट के शेयरों में 39.38% की भारी गिरावट आई है। यह एक बड़ी करेक्शन को दर्शाता है। पिछले छह महीनों में भी प्रदर्शन नकारात्मक रहा है, जिसमें 18.71% की गिरावट आई है। पिछले तीन महीनों में यह शेयर 8.01% गिर चुका है। हालांकि, हाल ही में, थोड़े समय की रिकवरी के संकेत मिले हैं। पिछले एक महीने में शेयर 5.73% बढ़ा है। ट्रेंट के शेयर अपने शॉर्ट और मीडियम-टर्म डेली एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर बने हुए हैं हालांकि, वे अभी भी लॉन्ग-टर्म (100 और 200) DEMA से नीचे हैं।
सुबह 10.10 बजे ट्रेंट का शेयर 6.79% गिरावट के साथ 4128.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 1,46,771.89 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 7,349.95 रुपये और न्यूनतम स्तर 3,931.45 रुपये है।












