इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्रभास का स्टारडम बहुत तगड़ा है। खासकर तेलुगू भाषी दर्शकों में उनका क्रेज सिर चढ़कर बोलता है। लेकिन यह भी सच है कि ‘बाहुबली 2’ के बाद वह ‘साहो’, ‘राधे श्याम’, और ‘आदिपुरुष’ जैसी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। हां, उनकी पिछली दो फिल्में ‘सलार’ और ‘कल्कि 2898AD’ जरूर हिट रही है। अब वह हॉरर कॉमेडी ‘द राजा साब’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले गुरुवार शाम और रात को कई शहरों में पेड प्रीमियर शोज भी रखे गए हैं।
‘द राजा साब’ एडवांस बुकिंग
‘बाहुबली’ से मिली लोकप्रियता के दम पर, प्रभास ने ‘साहो’ से लेकर ‘आदिपुरुष’ तक को डबल-डिजिट ओपनिंग दिलाई है। इस बार भी उन्हें ऐसा ही कोई जादू चलाना होगा। Sacnilk के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक ‘द राजा साब’ के लिए सिर्फ 1.22 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है, जिससे 3.35 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है। इसमें तेलुगू, तमिल, हिंदी, तीनों भाषाएं शामिल हैं। ब्लॉक सीटों को जोड़ दें, तो प्री-बुकिंग से कमाई का यह आंकड़ा 8.26 करोड़ रुपये है।
‘जन नायकन’ की एडवांस बुकिंग
हालांकि, ‘जन नायकन’ अब पोस्टपोन हो चुकी है, लेकिन फिर भी ‘द राजा साब’ की हालत का सही आकलन आप इस बात से कर सकते हैं कि थलपति विजय की फिल्म के लिए बुधवार तक 3.11 लाख टिकटों की प्री-बुकिंग हुई थी। इससे देश में 7.97 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई। जबकि ब्लॉक सीटों को मिला दें तो यह आंकड़ा 10.68 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई का है। सिर्फ देश ही नहीं, ओवरसीज में भी ‘जन नायकन’ के लिए 35 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग हो चुकी थी। पर अफसोस कि यह अब एक नई तारीख को रिलीज होगी, जिसका ऐलान अभी नहीं किया गया है।
‘द राजा साब’ की ओवरसीज एडवांस बुकिंग
दूसरी ओर, विदेशी बाजार में ‘द राजा साब’ ने बुधवार तक करीब 11 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है। इसमें से अमेरिका में 6.74 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग शामिल है। जाहिर तौर पर, प्रभास की फिल्म देश और विदेश दोनों ही मोर्चों पर ‘जन नायकन’ से बहुत पीछे रही है। लेकिन अब जब थलपति विजय की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, तो आखिरी 24 घंटे में ‘द राजा साब’ की एडवांस बुकिंग में तेजी के संकेत है। गुरुवार को पेड प्रीव्यू और शुक्रवार को अब ऑनसाइट बुकिंग भी अच्छी होने की उम्मीद है।
‘द राजा साब’ का बजट, हिंदी में पहले दिन कितनी होगी कमाई?
‘द राजा साब’ का बजट 300 करोड़ रुपये है। हॉरर कॉमेडी जॉनर का अपना दर्शक वर्ग है। हालांकि, दिलचस्प है कि इसके मेकर्स हिंदी मार्केट में फिल्म के प्रमोशन को लेकर हिचकिचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर थोड़ी बहुत चर्चा जरूर है, लेकिन प्रमोशनल मटेरियल की कमी के कारण, आम दर्शकों के बीच जमीनी स्तर पर उत्साह की कमी दिख रही है। इतना तो तय है कि ओपनिंग डे पर यह फिल्म हिंदी में 5-7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करती नहीं दिख रही है। यह चिंता की बात है, क्योंकि किसी भी पैन इंडिया फिल्म को बंपर कमाई के लिए हिंदी के दर्शकों का दिल जीतना पड़ेगा।
‘द राजा साब’ पहले दिन कितना कमाएगी?
मारुति के डायरेक्शन में बनी ‘द राजा साब’ अभी के हालात के हिसाब से हिंदी में सिंगल-डिजिट, जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर 15-20 करोड़ रुपये की कमाई करती हुई दिख रही है। हालांकि, सही अनुमान रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के फाइनल आंकड़ों के आधार पर ही लगाया जा सकता है। दूसरी ओर, यह फिल्म पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर है। खासकर हिंदी के दर्शकों के बीच, जहां एक महीने पुरानी ‘धुरंधर’ अभी भी करोड़ों में कारोबार कर रही है।
‘द राजा साब’ की कास्ट, मकर संक्रांति का मिलेगा फायदा
‘द राजा साब’ के पास कमाई का भरपूर मौका है। पहले वीकेंड के बाद इसे मकर संक्रांति की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। सामने कोई नई बड़ी फिल्म नहीं है। फिल्म में संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, निधि अग्रवाल और जरीना वहाब भी हैं। अगली बड़ी रिलीज भी 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2‘ है। हालांकि, इस बीच यदि ‘जन नायकन’ की रिलीज पर फैसला आ जाता है, तो थलपति विजय का स्टारडम और उनकी यह आखिरी फिल्म, प्रभास की ‘द राजा साब’ के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली साबित होगी।














