इंटरनेशनल शो ‘लेस सिंकुआंटे’ पर बेस्ड ‘द 50‘ में 50 मशहूर हस्तियां एक महलनुमा घर में एक साथ रहेंगी। लगभग 50 एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करेंगे, बदलते रिश्तों को समझेंगे और एकमात्र विनर बनने के लिए खेल खेलेंगे। एक अनोखे ट्विस्ट में, दर्शक अपनी पसंद के कंटेस्टेंट का सपोर्ट कर सकेंगे और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पैसे जीतने का मौका पा सकेंगे। और अब, ‘द 50’ के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे फैंस को बड़े और आलीशान सेट की झलक मिल रही है।
‘द 50’ के सेट के अंदर का नजारा
‘द 50’ का सेट बहुत भव्य है, जिसे शाही महल जैसा दिखने के लिए डिजाइन किया गया है। घर का टूर लॉन से शुरू होती है, जो खूबसूरत दीवारों, मेहराबों और हरियाली से घिरा एक खुला मैदान है। बीच में फव्वारा एक शाही माहौल बना रहा है, जिससे यह क्षेत्र किसी पुरानी शाही हवेली जैसा दिख रहा है। चौड़े रास्ते, विंटेज लुक के लैंप और ऊंचे ताड़ के पेड़ पुराने जमाने के हैं, साथ ही इसे सिनेमाई रूप भी दिया गया है।
घर के अंदर का लुक
अंदर भी भव्यता बरकरार है, जहां शानदार हॉल दो घुमावदार सीढ़ियों, नक्काशीदार रेलिंग और झूमरों से सजा हुआ है। दीवारें डिजाइनों और सुनहरे रंगों से सजी हैं जो राजसी ठाठ-बाट को दिखाती हैं। गलियारे और सीटिंग एरिया भी मेहराबों, सीनरी और हल्की रोशनी के साथ इसी शाही अंदाज को बरकरार रखते हैं, जबकि बेडरूम शांत और आलीशान हैं।
शो के लिए कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिनके नाम हैं:
करण पटेल
फैसल शेख (मिस्टर फैसू)
दिव्या अग्रवाल
अर्चना गौतम
प्रिंस नरूला
मोनालिसा
विक्रांत सिंह राजपूत
प्रतीक सहजपाल














