• Entertainment
  • ‘द 50’ का सेट किसी शाही महल से कम नहीं! राजसी ठाठ और सजे गलियारे, इन 8 कंटेस्टेंट्स के नाम पर लगा ठप्पा

    भारतीय टेलीविजन के दर्शक आगामी रियलिटी शो ‘द 50’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 1 फरवरी, 2026 को कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर होने वाला है। फिल्ममेकर फराह खान के होस्ट किए जाने वाले इस शो में एक नया अंदाज देखने को मिलेगा, जिसमें ‘द लायन’ के नाम से मशहूर एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    भारतीय टेलीविजन के दर्शक आगामी रियलिटी शो ‘द 50’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 1 फरवरी, 2026 को कलर्स टीवी और जियोहॉटस्टार पर होने वाला है। फिल्ममेकर फराह खान के होस्ट किए जाने वाले इस शो में एक नया अंदाज देखने को मिलेगा, जिसमें ‘द लायन’ के नाम से मशहूर एक किरदार खेल और उसकी चुनौतियों को देखेगा। इसके घर की पहली झलक सामने आ चुकी है।

    इंटरनेशनल शो ‘लेस सिंकुआंटे’ पर बेस्ड ‘द 50‘ में 50 मशहूर हस्तियां एक महलनुमा घर में एक साथ रहेंगी। लगभग 50 एपिसोड में, कंटेस्टेंट्स शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का सामना करेंगे, बदलते रिश्तों को समझेंगे और एकमात्र विनर बनने के लिए खेल खेलेंगे। एक अनोखे ट्विस्ट में, दर्शक अपनी पसंद के कंटेस्टेंट का सपोर्ट कर सकेंगे और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पैसे जीतने का मौका पा सकेंगे। और अब, ‘द 50’ के सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे फैंस को बड़े और आलीशान सेट की झलक मिल रही है।

    ‘द 50’ के सेट के अंदर का नजारा

    ‘द 50’ का सेट बहुत भव्य है, जिसे शाही महल जैसा दिखने के लिए डिजाइन किया गया है। घर का टूर लॉन से शुरू होती है, जो खूबसूरत दीवारों, मेहराबों और हरियाली से घिरा एक खुला मैदान है। बीच में फव्वारा एक शाही माहौल बना रहा है, जिससे यह क्षेत्र किसी पुरानी शाही हवेली जैसा दिख रहा है। चौड़े रास्ते, विंटेज लुक के लैंप और ऊंचे ताड़ के पेड़ पुराने जमाने के हैं, साथ ही इसे सिनेमाई रूप भी दिया गया है।

    घर के अंदर का लुक

    अंदर भी भव्यता बरकरार है, जहां शानदार हॉल दो घुमावदार सीढ़ियों, नक्काशीदार रेलिंग और झूमरों से सजा हुआ है। दीवारें डिजाइनों और सुनहरे रंगों से सजी हैं जो राजसी ठाठ-बाट को दिखाती हैं। गलियारे और सीटिंग एरिया भी मेहराबों, सीनरी और हल्की रोशनी के साथ इसी शाही अंदाज को बरकरार रखते हैं, जबकि बेडरूम शांत और आलीशान हैं।

    शो के लिए कुछ कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिनके नाम हैं:

    करण पटेल
    फैसल शेख (मिस्टर फैसू)
    दिव्या अग्रवाल
    अर्चना गौतम
    प्रिंस नरूला
    मोनालिसा
    विक्रांत सिंह राजपूत
    प्रतीक सहजपाल

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।