धर्मेंद्र के जीवन की आखिरी फिल्म की खास स्क्रीनिंग पर सनी देओल और बॉबी देओल समेत परिवार के कई लोग पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनिंग से कई तस्वीरें और वीडियो नजर आ रहे हैं। पापा का आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग पर सनी देओल काफी इमोशनल होते दिखे और उन्होंने पापा के फोटो के पास जाकर तस्वीरें खिंचवाईं।
पापा की तस्वीर के पास पहुंचे सनी देओल
इस प्रीमियर के कई वीडियोज़ सामने आए हैं जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल समेत पूरा देओल परिवार नजर आ रहा है। एक वीडियो में पहले सनी देओल पपाराजी के कैमरे के सामने आते हैं और फिर वो पापा की तस्वीर के पास पहुंच जाते हैं। बॉबी देओल भी अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे थे।
सलमान खान और रेखा भी शामिल
देओल परिवार के अलावा इक्कीस की अन्य स्टारकास्ट भी फिल्मी की स्क्रीनिंग में पहुंची। इसके अलावा इस मौके पर रेखा भी शामिल हैं। वहीं इस स्क्रीनिंग पर सलमान खान भी मौजूद थे जिन्हें धर्मेंद्र अक्सर अपना बेटा कहा करते थे।
89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली
यहां बता दें कि धर्मेंद्र हाल ही में 24 नवंबर को मुंबई में उनके घर पर निधन हो गया। उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। धर्मेंद्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। साल 2024 में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज हुई थी।













