शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली शायद ‘धुरंधर’ की रणनीति अपना रहे हैं, क्योंकि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पक्ष ‘किंग’ और ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज को लेकर चर्चा कर रहे हैं। बनाने में लागत में भारी वृद्धि के चलते, दोनों कंपनियां अपनी फिल्मों को दो पार्ट में बांटने पर सोच रही हैं, ताकि हर एक फिल्म दूसरी फिल्म के छह महीने के भीतर सिनेमाघरों में रिलीज हो सके।
‘धुरंधर’ की सफलता के बाद बड़ी फिल्मों पर अहम फैसले
एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ‘ऐसा तभी होगा जब दोनों दिग्गज कलाकारों के पास अपनी फिल्मों को दो पार्ट्स में बांटने के लिए पर्याप्त फुटेज होगा। फिलहाल, दोनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और ‘धुरंधर‘ की सफलता पर बात करते हुए ये सिर्फ शुरुआती चर्चाएं हैं। फिल्म को एक भाग में रिलीज किया जाए या दो भागों में, इस पर अंतिम निर्णय एडिटिंग के दौरान लिया जाएगा।’
फिल्म को दो पार्ट्स में बांटने के कारण
सूत्रों ने यह भी बताया कि फिल्म को दो भागों में बांटने का मकसद न केवल सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से अधिक टैक्स लेना है, बल्कि इससे फिल्ममेकर्स को अधिक क्रिएटिविटी की स्वतंत्रता भी मिलती है। ‘धुरंधर’ ने सभी क्रिएटर्स और बिजनेसमैन के नजरिए में एक नयापन भर दिया है। आने वाले कुछ महीने रोमांचक होंगे। वहीं दूसरी ओर, ‘धुरंधर पार्ट 2’ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
‘लव एंड वॉर’ और ‘किंग’ कब रिलीज हो रही हैं?
विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पहले दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे मार्च 2026 के लिए पोस्टपोन किया गया। हालांकि, ‘धुरंधर पार्ट 2’ और यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के कारण इसमें फिर से देरी होने की खबर है और अब इस फिल्म को अगस्त या सितंबर 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’
वहीं दूसरी ओर, शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ 2026 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में शाहरुख खान, सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर और कई कलाकार हैं।














