• Entertainment
  • ‘धुरंधर’ की धूम देख बदले साउथ सुपरस्‍टार्स के सुर! सूर्या, अल्‍लू अर्जुन, राजकुमार भी पढ़ रहे कसीदे

    ‘धुरंधर’ की धूम के आगे सब नतमस्‍तक हैं। आदित्‍य धर की इस स्‍पाई एक्‍शन फिल्‍म ने 31 दिनों में वो कर दिखाया है, जिसके बाद बॉलीवुड तो क्‍या साउथ सिनेमा भी इसकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। वजह यह भी है कि साउथ की फिल्‍मों को बंपर कमाई करने के लिए हिंदी के दर्शकों


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘धुरंधर’ की धूम के आगे सब नतमस्‍तक हैं। आदित्‍य धर की इस स्‍पाई एक्‍शन फिल्‍म ने 31 दिनों में वो कर दिखाया है, जिसके बाद बॉलीवुड तो क्‍या साउथ सिनेमा भी इसकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। वजह यह भी है कि साउथ की फिल्‍मों को बंपर कमाई करने के लिए हिंदी के दर्शकों का सहारा चाहिए होता है, यही कारण है कि ‘पुष्‍पा 2’, ‘बाहुबली 2’, RRR और ‘KGF 2’ से लेकर हालिया ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ तक की सुपर सक्‍सेस में सबसे अध‍िक कमाई हिंदी वर्जन से हुई। ये फिल्‍में 5 भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज हुईं। जबकि ‘धुरंधर’ अकेले हिंदी में रिलीज हुई है, और 31 दिनों में ही देश में रिकॉर्डतोड़ 772.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 1201.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है। इसका असर ये है कि तमिल सुपरस्‍टार सूर्या, से लेकर तेलुगू फिल्‍मों के ‘बन्‍नी’ अल्‍लू अर्जुन, अदिवि शेष और निख‍िल सिद्धार्थ ने ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है।

    ‘सिंघम’ और ‘गजनी’ फेम सूर्या ने हाल ही, आदित्य धर के निर्देशन की जमकर तारीफ करते हुए ‘धुरंधर‘ को एक मास्टरपीस बताया है। उन्होंने इस स्पाई एक्शन फिल्म में आर माधवन और रणवीर सिंह की एक्‍ट‍िंग की भी सराहना की है।

    सूर्या ने ‘धुरंधर’ को बताया ‘मास्‍टरपीस’

    सूर्या श‍िवकुमार ने X पर लिखा, ‘इस मास्टरपीस के लिए आदित्‍य धर को धन्यवाद। ‘धुरंधर’, क्या फिल्म है! आपकी कला से पूरी तरह प्रभावित हूं… आपको और पूरी टीम को प्यार और सम्मान। मेरे भाई आर माधवन को विशेष बधाई – क्या ट्रांसफॉर्मेशन है! अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह, एक बहुत ही सफल ब्लॉकबस्टर के लिए बधाई! सूर्या और ज्योतिका की तरफ से प्‍यार।’

    आदित्‍य धर ने सूर्या से कहा- शब्‍दों में बयां नहीं कर सकता

    आदित्‍य धर ने भी लगे हाथ सूर्या की तारीफ पर जवाब दिया है। ‘धुरंधर’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ के डायरेक्‍टर ने लिखा, ‘शब्दों में बयां नहीं कर सकता, सूर्या सर। आपका प्यार और प्रोत्साहन हमारे लिए सब कुछ है। बहुत सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रहा हूं। आपको और मैम को बहुत सारा प्यार और सम्मान।’

    माधवन ने भी सूर्या की तारीफ का द‍िया जवाब

    सूर्या ने अपने पोस्‍ट में आर माधवन की खास तौर पर तारीफ की है। माधवन साउथ की फिल्‍मों का भी हिस्‍सा रहे हैं। उन्‍होंने ‘धुरंधर’ में अजय सान्याल का किरदार निभाया है। सूर्या की तारीफ पर माधवन ने भी जवाब दिया है। उन्‍होंने लिखा, ‘वाह भाई, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि यह बात आप और ज्‍योतिका की तरफ से आई है। आप कितने दयालु, बड़े दिल वाले और प्यारे हैं। आपको भी बहुत सारा प्यार, भाई, आपकी आने वाली फिल्में देखने को बेताब हूं। भगवान आपको आशीर्वाद दे।’

    श‍िव राजकुमार ने भी जमकर की ‘धुरंधर’ की तारीफ

    दूसरी ओर, कन्‍नड़ एक्‍टर शिव राजकुमार ने भी हाल ही ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ की। अपनी फिल्म ’45’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, कन्नड़ स्टार ने इस फिल्‍म को ‘भावनात्मक रूप से मजबूत’ बताया और कहा, ‘भावनाएं शानदार थीं, मेकिंग बहुत अच्छी थी, और हर अभिनेता ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। अक्षय खन्ना के किरदार में एक खास आजादी थी, जहां वह अपने किरदार के अलग-अलग शेड्स को एक्सप्लोर कर सकते थे। दूसरी ओर, रणवीर सिंह के किरदार में बहुत अधिक बारीकियों की जरूरत थी, जिसे निभाना आसान नहीं है। यह शानदार और खूबसूरती से निभाया गया।’

    अल्‍लू अर्जुन ने ‘धुरंधर’ को बताया ‘शानदार और कमाल’

    इससे पहले अल्‍लू अर्जुन ने भी हैदराबाद में ‘धुरंधर’ देखने के बाद X पर इसकी जमकर तारीफ की थी। ‘पुष्‍पा’ फेम एक्‍टर ने लिखा, ‘अभी-अभी धुरंधर देखी। एक शानदार बनी फिल्म, जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस, टॉप-क्लास टेक्निकल पहलू और कमाल के साउंडट्रैक हैं। मेरे भाई रणवीर सिंह की जबरदस्त मौजूदगी – उन्होंने अपनी वर्सेटिलिटी से जान डाल दी। अक्षय खन्ना जी का करिश्माई अंदाज, और संजय दत्त जी, एक्टर माधवन गारू, अर्जुन रामपाल गारू और बाकी सभी कलाकारों की दमदार मौजूदगी। सारा अर्जुन भी बहुत प्यारी लगी हैं। और हां, इस जहाज के कप्तान, शानदार और जबरदस्त फिल्ममेकर आदित्‍य धर गारू। आपने एक बेहतरीन फिल्ममेकर के तौर पर पूरे स्वैग के साथ कमाल कर दिया। मुझे यह बहुत पसंद आई! दोस्तों, इसे देखिए और शो का मजा लीजिए।’

    अद‍िव‍ि शेष बोले- मैं दोबारा दूखंगा

    पर्दे पर स्‍पाई फिल्‍मों का हिस्‍सा रहे एक्‍टर अदिवि शेष ने भी इसी तरह ‘धुरंधर’ की तारीफ की थी। उन्‍होंने X पर लिखा, ‘धुरंधर बहुत प्‍यारी लगी। देश की इस सबसे बड़ी फिल्‍म को देखने में थोड़ी देर हो गई। यह आदित्‍य सर की ओर से एक जबरदस्‍त उपलब्‍ध‍ि है। यह एक समकालीन विषय पर बनी इंटरनेशनल प्रजेंटेशन की तरह है।’ एक्‍टर ने पोस्‍ट में आगे लिखा कि उन्‍होंने खुद भी अपनी फिल्‍म ‘मेजर’ के लिए 26/11 की घटना पर खूब रिसर्च की थी। लेकिन उनके लिए यह देखना बिल्कुल नया अनुभव था कि ISI के हैंडलर्स को ल्यारी अंडरवर्ल्ड से कैसे ताकत मिली थी। यह भी कि जब उन्‍होंने यह देखा तो उनका दिल टूट गया और खून खौल उठा।

    अद‍िवि शेष ने आगे कास्‍ट की तारीफ में लिखा, ‘मेरे पसंदीदा बिना किसी संदेह के अक्षय खन्ना जी रहे। रहमान डकैत के रूप में वह शानदार थे और राकेश बेदी जी जमील के रूप में। असाधारण संगीत, इंटरनेशनल सिनेमैटोग्राफी, और कुल मिलाकर क्राफ्ट ने इसे एक यादगार अनुभव बनाया। मैं इसे जल्द ही फिर से देखूंगा।’

    न‍िख‍िल स‍िद्धार्थ बोले- ‘धुरंधर’ देशभक्‍तों की सच्‍ची कहानी

    एक्‍टर निखिल सिद्धार्थ ने भी फिल्म से रणवीर का एक GIF शेयर किया और लिखा, ‘टीम ‘धुरंधर’ को बधाई। इस सिनेमैटिक अनुभव का हर पल बहुत पसंद आया… भारतीय देशभक्तों की सच्ची कहानी पर आधारित… इसे थिएटर में देखना न भूलें।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।