अब वायरल तस्वीरों से लग रहा है कि रणवीर सिंह परिवार और पत्नी दीपिका के साथ न्यू यॉर्क में ही न्यू ईयर मनाने वाले हैं और सभी वहीं पर हैं। क्रिसमस भी पूरे परिवार ने न्यू यॉर्क में ही मनाया। हाल ही एक फैन ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को न्यू यॉर्क में देखा और उनके साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। ‘धुरंधर’ स्टार रणवीर सिंह ने भी फैंस को निराश नहीं किया, और उनके साथ खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाईं। वहीं दीपिका ननद यानी रणवीर की बहन रितिका भवनानी के साथ पोज देती नजर आईं।
न्यू यॉर्क के एक बार में रणवीर-दीपिका से मिला फैन
रणवीर और दीपिका पादुकोण संग तस्वीरें शेयर कर इस फैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘न्यू यॉर्क शहर में इस अनमोल शख्स रणवीर सिंह से मिलना एक यादगार पल था। हैरान भी हुआ।’ इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट में पूछा, ‘आपने उन्हें कहां देखा?’ इस पर फैन ने जवाब दिया कि न्यू यॉर्क के एक बार में। तस्वीरों में चारों ओर क्रिसमस की सजावट और जगमग रोशनी नजर आ रही है।
न्यू यॉर्क की सड़कों पर आइसक्रीम खाते रणवीर-दीपिका
इसी बीच, दीपिका और रणवीर के एक फैन पेज ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों न्यू यॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए आइसक्रीम का मजा लेते नजर आ रहे हैं।
‘धुरंधर’ का कलेक्शन और कास्ट
रणवीर की लेटेस्ट रिलीज ‘धुरंधर’ की बात करें, तो यह बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन पूरे कर चुकी है। 23 दिन में यह देशभर में 668 करोड़ और दुनियाभर में 1031.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इसमें 24वें दिन के आंकड़े जुड़ना बाकी हैं। फिल्म में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, गौरव गेरा, सारा अर्जुन और राकेश बेदी समेत कई कलाकार नजर आए।















