सारा अर्जुन की ऑन स्क्री जर्नी काफी मजेदार रही है। उन्होंने ‘धुरंधर’ से पहले भी स्क्रीन पर अपना कमाल खूब दिखाया है। केवल 18 महीने की थीं जब उन्हें पहला ऐड मिला था। उस वक्त सारा मॉल में अपने पापा की गोद में दिखीं और उनकी क्यूटनेस को देखकर ही पहला ऐड ऑफर हो गया था। यहीं से सारा की पर्दे की कहानी की शुरुआत भी हुई थी। लेकिन यहां जो वीडियो है उनमें सारा छोटी सी उम्र में पहली बार स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए नहीं बल्कि अवॉर्ड देने के लिए मंच पर पहुंची थीं।
सारा कहती दिख रहीं- पहली बार है जब मैं अवॉर्ड देने के लिए यहां आई हूं
सारा का ये क्यूट वीडियो अब लोगों का दिल खूब जीत रहा। इस वीडियो में छोटी सी सारा की सादगी लोगों का दिल जीत रही है। सारा कहती नजर आ रही हैं कि ये पहली बार है जब मैं अवॉर्ड देने के लिए यहां आई हूं। इस दौरान सारा अपनी बातों से वहां मौजूद हर किसी का दिल जीतती नजर आई थीं। लोगों ने कहा है- इनकी आवाज भी हद लाजवाब है। लोगों ने अमेजिंग स्टार कहा है। कई लोगों ने कहा है- ये धुरंधर डिजर्व करती थी। इसी के साथ सारा अर्जुन की फिल्मों की बचपन से लेकर अब तक की झलकियों वाले वीडियोज़ भी फैन्स का दिल जीत रहा है। बताया जा रहा है कि सारा को ये फेम रातों रात नहीं मिला, बल्कि ये उनके कई सालों की मेहनत का फल है।
सारा ने ‘धुरंधर’ से पहले की 11 फिल्में
बता दें कि सारा अर्जुन ने साल 2011 में फिल्म 404, Deiva Thirumagal और एक थी डायन में नजर आई थीं। इसके बाद से लगातार सारा की ढेरों फिल्में रिलीज हुई हैं जिनमें कई सारी हिन्दी फिल्में भी हैं। सारा ने ‘धुरंधर’ से पहले कुल 11 फिल्में की हैं। उनकी इन फिल्मों में ‘जय हो’, ‘जज्बा’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘अजीब दास्तान’ जैसी कई फिल्में कीं। वहीं सारा अर्जुन के पिता राज अर्जुन ने भी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्हें वो सफलता नहीं मिल पाई जो सारा को इतनी कम उम्र में ‘धुरंधर’ से मिली है। हालांकि राज अर्जुन को पहचान उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से मिली जिसमें आमिर खान भी शामिल थे।
‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर खूब दिखा कमाल
बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई और इस फिल्म ने दुनिया भर में जमकर कमाई की है। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1256.00 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और राकेश बेदी भी लीड रोल में हैं।
सारा ने कहा- धुरंधर ने लोगों की सोच को किया गलत साबित
इस फिल्म का प्रॉडक्शन आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपने बैनर ‘बी62 स्टूडियोज’ के बैनर तले जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है। हाल ही में सारा ने अपनी इस फिल्म को लेकर बातें करते लिखा, ‘मेरे सबसे मजबूत धुरंधर, दर्शक… लंबे समय से यह चर्चा हो रही थी कि दर्शकों के पास लंबी कहानी सुनने का धैर्य नहीं है, ध्यान कम हुआ है और सिनेमा अब अपनी जगह नहीं बना पा रहा। लेकिन आपने इसे गलत साबित कर दिया। आपने सभी को दर्शकों की असली ताकत याद दिला दी।’
‘धुरंधर पार्ट 2’ मार्च 19 को होगी रिलीज
सारा ने कहा कि इस सफलता ने उन्हें अभिभूत कर दिया है और ऐसे प्रोत्साहन से उन्हें शक्ति मिलती है। फिल्म की कहानी कराची के ल्यारी इलाके पर बनी है, जो गैंगवार और हिंसक वर्चस्व की लड़ाई के लिए जाना जाता रहा है। बता दें कि फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।















