दरअसल, ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह से ज्यादा लाइमलाइट अक्षय खन्ना ने बटोरी। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और उनका मुरीद हो रहा है। पहले ‘छावा’ में औरंगजेब बनकर वह छा गए थे और अब रहमान डंकैत की भूमिका में उन्होंने गर्दा उड़ा दिया।
‘धुरंधर 2’ में होंगे अक्षय खन्ना
‘फिल्मफेयर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय खन्ना ‘धुरंधर 2’ में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह एक हफ्ते इस मूवी की शूटिंग करेंगे। मेकर्स उनके किरदार के बारे में विस्तार से बताने और उनका बैकग्राउंड दिखने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि पुष्टि नहीं की गई है।
अक्षय खन्ना के किरदार की ‘धुरंधर’ में मौत
बता दें कि अक्षय खन्ना के किरदार की पहले पार्ट में मौत हो जाती है। उन्हें रणवीर सिंह और संजय दत्त का किरदार धोखे से मार देता है और दुनिया के सामने ऐसा पेश किया जाता है, जैसे हमजा ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की। मगर ऐसा हो न सका। इससे दर्शक निराश तो जरूर हुए थे लेकिन उनके कमबैक की खबर से उनके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।
‘धुरंधर 2’ का क्रेडिट नोट वायरल
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ का क्रेडिट नोट ‘टॉक्सिक’ के टीजर के बाद काफी वायरल हुआ था। जिसमें हर कोई यही कह रहा था कि यश की छुट्टी हो जाएगी। क्लिप में हमजा का ल्यारी पर कब्जा हो जाता है और वह पहले से ज्यादा हिंसक दिखाई देते हैं। वहीं, अर्जुन रामपाल से लेकर संजय दत्त और राकेश बेदी के किरदार भी नजर आए थे। कई लोगों ने इस मूवी को प्रोपेगेंडा कहा लेकिन मूवी ने भारत में 810 करोड़ रुपये का ने कलेक्शन करके सबकी बोलती बंद कर दी है।














