• Entertainment
  • धुरंधर 2: मेजर इकबाल है असली मास्‍टरमाइंड, 19 मार्च को रहमान डकैत नहीं अर्जुन रामपाल बनेंगे विलेन!

    ‘धुरंधर’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसके सीक्वल की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, ऐसे में आदित्य धर दर्शकों को पिछले साल 5 दिसंबर को शुरू हुई कहानी का पूरा अनुभव देने के लिए सभी जरूरी काम निपटाने में जुटे हैं। शूटिंग का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है और टीम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘धुरंधर’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसके सीक्वल की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, ऐसे में आदित्य धर दर्शकों को पिछले साल 5 दिसंबर को शुरू हुई कहानी का पूरा अनुभव देने के लिए सभी जरूरी काम निपटाने में जुटे हैं। शूटिंग का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है और टीम फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन की तैयारियों में जुटी है, लेकिन अभी भी कुछ छोटे-मोटे काम बाकी हैं। लेकिन जबरदस्त अपडेट आ गई है फिल्म के मेन विलन को लेकर जो लोग अब तक सोच रहे हैं कि अक्षय खन्ना होंगे, ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि अर्जुन रामपाल अपने रोल से खास सरप्राइज देंगे।

    आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर: द रिवेंज‘ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में बड़े विलन इस बार अक्षय खन्ना नहीं, बल्कि अर्जुन रामपाल हैं। मुंबई में चल रही अंतिम शूटिंग में अर्जुन रामपाल के विलन वाले पार्ट की कहानी को दिखाया जा रहा है, जबकि रणवीर सिंह इस हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वल में वापसी कर रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य धर की हाई-स्टेक्स एक्शन फिल्म ‘धुरंधर: द रिवेंज’ को लगभग बनाया जा चुका है और इसकी वर्ल्डवाइड थिएट्रिकल रिलीज में केवल आठ हफ्ते बचे हैं।

    ‘धुरंधर 2’ पर ताजा अपडेट

    मिड डे की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के विले पार्ले स्थित गोल्डन टोबैको में प्रोडक्शन यूनिट ने 25 जनवरी से तीन दिन पैचवर्क शूटिंग शुरू की। फिल्म के मेन खलनायक अर्जुन रामपाल के किरदार मेजर इकबाल के पास्ट को इस शूटिंग में दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी के मुताबिक, इकबाल भारत में हुए कई विनाशकारी आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड था।

    अर्जुन रामपाल की पास्ट लाइफ शूट

    टैब्लॉइड ने बताया कि विले पार्ले की प्रॉपर्टी का एक हिस्सा इन सीन्स की जरूरतों के हिसाब से सेट में बदल दिया गया था, जिसे गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि उन्होंने उस जगह को एक सुरक्षित ठिकाने में बदल दिया है। फिलहाल, वो अर्जुन रामपाल की पास्ट लाइफ को शूट कर रहे हैं।

    ‘धुरंधर 2’ का ‘टॉक्सिक’ से टकराव

    ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च, 2026 को रिलीज हो रही है और इसका यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टकराव होने वाला है। ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और इसमें कियारा आडवाणी, नयनतारा, रुक्मिणी वसंत, तारा सुतारिया और हुमा कुरैशी को-स्टार्स हैं। इस टक्कर को पहले ही 2026 की सबसे बड़ी थिएटर टक्करों में से एक माना जा रहा है।

    ‘धुरंधर 2’ के बारे में

    एक सूत्र के अनुसार ‘धुरंधर 2’ में मेजर इकबाल को और निर्दयी दिखाया जाएगा। फिल्ममेकर सीक्वल में उनके फाइट सीन्स से दूर की लाइफ को दिखाना चाहते थे। ये पार्ट्स कहानी को आगे बढ़ाएंगे। पैच-पीस शूटिंग अभी भी बड़े पैमाने पर चल रही है, जिसमें कथित तौर पर 50 बैकग्राउंड कलाकार सेफहाउस में मौजूद हैं। ‘धुरंधर: द रिवेंज’ 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ की सीक्वल है। आर. माधवन और संजय दत्त भी अपने रोल में वापसी करेंगे, जबकि रणवीर सिंह एक बार फिर लीड रोल प्ले करेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।