• Entertainment
  • नई OTT रिलीज: दे दे प्‍यार दे 2, अखंडा 2, फ्रीडम एट मिडनाइट 2, आ रही हैं 10 नई फिल्‍में और वेब सीरीज

    सिनेमाघरों में इस हफ्ते जहां शुक्रवार, 9 जनवरी को प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलपति विजय की ‘जन नायकन’ रिलीज हो रही है, वहीं OTT पर लेटेस्ट रिलीज की लिस्‍ट काफी लंबी और मजेदार है। इस वीकेंड ओटीटी के फैंस के पास घर बैठे 10 नई फिल्‍मों और वेब सीरीज को देखने का मौका


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 7, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिनेमाघरों में इस हफ्ते जहां शुक्रवार, 9 जनवरी को प्रभास की ‘द राजा साब’ और थलपति विजय की ‘जन नायकन’ रिलीज हो रही है, वहीं OTT पर लेटेस्ट रिलीज की लिस्‍ट काफी लंबी और मजेदार है। इस वीकेंड ओटीटी के फैंस के पास घर बैठे 10 नई फिल्‍मों और वेब सीरीज को देखने का मौका है। एक ओर जहां ‘फ्रीडम एड मिडनाइट सीजन 2’ रिलीज हो रही है, जिसमें विभाजन के भयानक नतीजे सिहरन पैदा कर देंगे। इस बार शो में लाखों लोगों के शरणार्थी संकट और विस्थापन, महात्‍मा गांधी की हत्‍या, की कहानी दिखाई जाएगी। दूसरी ओर, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्‍यार दे 2’ और नंदमुरी बालकृष्‍ण की ‘अखंडा 2’ जैसी फिल्‍में भी स्‍ट्रीम होंगी। टॉम हिडलस्टन की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर सीजन 2’ और ‘हनीमून से हत्‍या तक’, रहस्‍य और रोमांच की चाह को पूरा करेगी। आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते नई OTT रिलीज की लिस्‍ट पर-

    De De Pyaar De 2 (January 9)

    कहां देखें- Netflix

    अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह इस रोमांटिक कॉमेडी सीक्वल में वापस आ रहे हैं। इस बार फिर में आर माधवन और गौतमी कपूर के साथ जावेद जाफरी और मीजान जाफरी भी हैं। पिछली फिल्‍म से आगे बढ़ते हुए कहानी इस बार आशीष यानी अजय देवगन को आयशा यानी रकुल प्रीत के घर लेकर जाती है। अब आशीष को आयशा के पैरेंट्स को इम्‍प्रेस करना है, जो असल में उसकी ही उम्र में हैं। आशीष और आयशा के प्‍यार में उम्र का यह बड़ा अंतर, मुश्किलें खड़ा करता है। ड्रामा तब और बढ़ जाता है, जब आयशा के पिता अपने दोस्‍त के बेटे को आयशा पर डोरे डालने के लिए लाते हैं। अंशुल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी ‘दे दे प्‍यार दे 2‘ की कहानी लव रंजन ने लिखी है।

    Freedom at Midnight season 2 (January 9)

    कहां देखें- SonyLIV

    निखिल आडवाणी की यह हिस्टोरिकल ड्रामा सीरीज अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है। इस बार कहानी आजादी के बाद भारत के सबसे मुश्किल दौर की है। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ सीजन 1 में हमने 1947 के बंटवारे तक की कहानी देखी थी, जो मुख्‍य रूप से इस दौर की राजनीतिक बातचीत पर फोकस थी। अब सीजन 2 में देश के विभाजन के दर्दनाक नतीजों को दिखाया जाएगा। इसमें शरणार्थी संकट और लोगों के विस्थापन को दिखाया गया है। कहानी में महात्‍मा गांधी की हत्‍या भी दिखाई जाएगी। सीरीज में सिद्धार्थ गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी और राजेंद्र चावला ने सरदार वल्लभभाई पटेल का रोल निभाया है। यह सीरीज डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की किताब पर आधारित है।

    Akhanda 2 – Thaandavam (January 9)

    कहां देखें- Netflix

    नंदमुरी बालकृष्‍ण और हर्षाली मल्‍होत्रा की फिल्‍म ‘अखंडा 2‘ बॉक्‍स बॉक्‍स पर बहुत दम नहीं दिखा सकी। अब यह ओटीटी पर रिलीज हो रही है। कहानी में आध्यात्मिक योद्धा अखंड रुद्र सिकंदर अघोरा (नंदामुरी बालकृष्ण) अपनी तपस्या के बाद एक विनाशकारी जैविक हथियार से देश को बचाने के लिए वापस लौटता है। कहानी के केंद्र में मुरली कृष्णा की बेटी, साइंटिफिक जीनियस जननी (हर्षाली मल्होत्रा) है, जिसे दुश्मन निशाना बनाना चाहते हैं। जननी एक जानलेवा वायरस से बचाने के लिए वैक्सीन बना रही है। दुश्‍मन इस वायरस को महाकुंभ मेले के दौरान फैलाना चाहते हैं। जननी की सुरक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए, अखंडा वापस लौटता है और हाई-टेक सेनाओं और तांत्रिक दुश्मनों का संहार करता है।

    Honeymoon Se Hatya (January 9)

    कहां देखें- ZEE5

    अजितेश शर्मा की ‘हनीमून से हत्या: व्हाई विमेन किल‘ एक रोंगटे खड़े कर देने वाली पांच एपिसोड की क्राइम-डॉक्‍यूमेंट्री है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है। यह सीरीज अपराध के पीछे के मनोविज्ञान की पड़ताल करती है। आदर्श लगने वाली शादियों, हनीमून या शादी की शुरुआत में ही कैसे कपल्‍स के मन में भयानक अपराध की मंशा पलने लगती है, यह इसी की बानगी है। केंद्र में मेरठ का भयानक ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड है, जिसमें राजा रघुवंशी की लाश ने सनसनी मचा दी थी।

    His & Hers (January 8)

    कहां देखें- Netflix

    ‘हिज एंड हर्स’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो एलिस फीनी के बेस्टसेलर उपन्यास पर बनी है। इसमें टेसा थॉम्पसन और जॉन बर्न्थॉल लीड रोल में हैं। छह एपिसोड की इस लिमिटेड सीरीज की कहानी चिलचिलाती गर्मी में अटलांटा शहर की है। यहां अलग रह रहे पति-पत्नी हैं। एना एंड्रयूज (थॉम्पसन), जो एक न्यूज एंकर है, और जैक हार्पर (बर्न्थॉल), जो एक जासूस है। एना अपने होमटाउन एक हत्या की जांच के लिए जाती है। वहां उसका सामना जैक से होता है। दो अलग-अलग कहानियां सामने आती हैं। यह सीरीज इस बात की पड़ताल करती है कि कैसे किसी अपराध को लेकर पहले से तय कर ली गई धारणा, सच को तोड़-मरोड़ सकती है।

    Weapons (January 8)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘वेपन्‍स’ एक हॉरर-मिस्‍ट्री फिल्‍म है। जैक क्रेगर इसमें एक छोटे से पेन्सिलवेनिया समुदाय से 17 बच्चों के भयानक अपहरण की कहानी कहते हैं। तीसरी क्‍लास में पढ़ने वाले ये बच्‍चे दोपहर करीब 2:17 बजे, एक ही समय पर अपने घरों से चले जाते हैं, जिससे पूरा शहर सदमे में है। लोगों को टीचर जस्टिन गैंडी (जूलिया गार्नर), और उसके अकेले स्टूडेंट एलेक्स लिली (कैरी क्रिस्टोफर) पर शक होने लगता है। एक लोकल पुलिस ऑफिसर (एल्डन एहरेनरिच), स्कूल प्रिंसिपल (बेनेडिक्ट वोंग), और परेशान पिता आर्चर ग्रैफ (जोश ब्रोलिन) की मदद से अलौकिक ताकतों का एक भयानक रूप सामने आता है। कहानी में एक दुष्ट चुड़ैल (एमी मैडिगन) भी है।

    People We Meet on Vacation (January 9)

    कहां देखें- Netflix

    एमिली हेनरी की बेस्टसेलिंग ‘फ्रेंड्स-टू-लवर्स’ उपन्‍यास पर बनी इस फ‍िल्‍म में टॉम ब्लीथ और एमिली बैडर हैं। ये दोनों बिल्कुल अलग-अलग स्वभाव वाले बेस्ट फ्रेंड्स एलेक्स और पॉपी के किरदार में हैं। ये हर गर्मियों की छुट्टियों में एक हफ्ता साथ बिताते हैं, टस्कनी से न्यू ऑरलियन्स तक घूमते हैं। लेकिन जब उनकी दोस्ती में दरार आती है, तो पॉपी अपने दोस्‍त एलेक्स को एक आखिरी ट्रिप पर जाने के लिए मनाती है। यह तय करके कि उनके बीच जो कुछ भी खराब हुआ है, उसे ठीक करना है, लेकिन एक अनकही सच्चाई सामने आती है। इस फिल्म में सारा कैथरीन हुक, जमीला जमील और लूसियन लैविस्काउंट भी हैं।

    A Thousand Blows Season 2 (January 9)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘ए थाउजेंड ब्लोज सीजन 2’ की कहानी पिछले सीजन की भयानक घटनाओं के एक साल बाद शुरू होती है। हेजेकिआ मॉस्को अपने पुराने रूप की परछाई बनकर रह गया है, और शुगर गुडसन बुरी हालत में है, जो शराब की लत और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा है। मैरी कैर और उसकी वफादार साथी एलिस डायमंड लंदन में ठीक उसी समय पहुंचती हैं, जब वैपिंग की आपराधिक दुनिया ढहने वाली होती है। उनके पास फोर्टी एलिफेंट्स को फिर से एकजुट करने और अपना ताज वापस पाने की एक योजना है, लेकिन इससे सभी लोगों की जान खतरे में पड़ जाएगी।

    The Pitt Season 2 (January 9)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘द पिट सीजन 2’ में कहानी पहले सीजन के आखिर की भयानक घटनाओं के दस महीने बाद की है। पिट्सबर्ग ट्रॉमा मेडिकल सेंटर के हाई-स्टेक, रियल-टाइम माहौल में, 15 एपिसोड का यह सीजन सीनियर अटेंडिंग डॉ. माइकल ‘रॉबी’ रोबिनाविच (नोआ वाइल) की कहानी दिखाता है, जो अपनी प्लान की गई तीन महीने की छुट्टी से पहले अपनी आखिरी, मुश्किल शिफ्ट को संभालते हैं। कहानी 4 जुलाई के वीकेंड की है। इस सीजन के दौरान, हम डॉ. फ्रैंक लैंगडन (पैट्रिक बॉल) को रिहैब से वापस आते हुए और चार्ज नर्स डाना इवांस (कैथरीन लानासा) को टीम में फिर से शामिल होते हुए देखते हैं, साथ ही डॉ. बरन अल-हाशिमी (सेपिदेह मोआफी) की एंट्री होती है, जो एक नई अटेंडिंग हैं। उसके मॉर्डन मेडिकल आइडिया रॉबी के पारंपरिक तरीके से अलग हैं। यह सीरीज, घंटे दर घंटे, आज की अमेरिकी हेल्थकेयर की व्यक्तिगत कुर्बानियों और समस्याओं की दास्‍तान है।

    The Night Manager season 2 (January 11)

    कहां देखें- Prime Video

    लंबे इंतजार के बाद ‘द नाइट मैनेजर’ लौट आया है। टॉम हिडलस्टन आठ साल बाद इस रोल में वापसी कर रहे हैं। कहानी में अब एक लो-लेवल MI6 ऑफिसर एलेक्स गुडविन के रूप में रह रहे पाइन की शांत जिंदगी में सबकुछ बिखरने वाला है। उसका सामना एक नए खतरे से होता है। कोलंबियाई हथियार डीलर टेडी डॉस सैंटोस (डिएगो कैल्वा), रोक्साना बोलानोस (कैमिला मोरोन) के साथ, पाइन हथियारों की तस्करी और गुरिल्ला आर्मी से जुड़े एक खतरनाक ऑपरेशन में घुसपैठ करता है। छह एपिसोड के इस थ्रिलर सीजन के 3 एपिसोड, 11 जनवरी स्‍ट्रीम होंगे। जबकि बाकी के तीन एपिसोड 1 फरवरी तक हर हफ्ते रिलीज किए जाएंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।