बता दें कि ऑस्ट्रेलिया आने से पहले इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के टूर पर थी। वहां वेलिंगटन में खेले जाने वाले तीसरे वनडे की एक रात पहले बड़ा बवाल हुआ था। द डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरी ब्रूक 31 अक्टूबर की रात को न्यूजीलैंड में किसी नाइट क्लब गए थे। वहां एंट्री न मिलने पर वह बाउंसर से भिड़ गए थे। इस पूरे मामले के बाद अब ब्रूक ने माफी मांगी है।
हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान
हैरी ब्रूक ने अपने बयान में कहा, मैं अपने एक्शन के लिए माफी मांगता हूं। मैं इस बात को स्वीकार करता हूं कि मेरा व्यवहार गलत था। इससे मुझे और इंग्लैंड टीम को शर्मिंदा होना पड़ा है। इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करना सबसे बड़ा सम्मान है, जो मैं गंभीरता से लेता हूं और मैं माफी मांगता हूं कि मैंने अपने टीम मेट्स, कोच और सपोर्टर्स को निराश किया। बता दें कि ब्रूक पर इस विवाद के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने 30 हजार पाउंड (लगभग 36 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें आखिरी वॉर्निंग दी गई है।
हैरी ब्रूक ने आगे कहा, ‘ऑन और ऑफ द फील्ड मैं अपनी इस गलती से सीखने के लिए और फिर से भविष्य में अपने सही कार्यों के चलते भरोसा बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। मैं माफी मांगता हूं और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो।’














