‘नागिन 7’ के 8वें एपिसोड की शुरुआत एलिस कौशिक के किरदार से होती है। वह मंदिर में भगवान के सामने प्रियंका के किरदार के बारे में गुहार लगाती रहती हैं। इधर दूसरी तरफ जमीन में दफन प्रियंका तेज बारिश में उससे बाहर निकलती हैं और नागिन के अवतार में दिखाई देती हैं। हालांकि उनके और एलिस की मुलाकात के बीच एक ऐसा सीन आता है, जहां पर नागिन की ड्रैगन की भिड़ंत देखने को मिलती है।
‘नागिन 7’ में AI का इस्तेमाल
अब इसी सीन को देखकर लोगों ने निराशा जाहिर की है। साथ ही मेकर्स को लताड़ा भी है। क्योंकि AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और विजुअल इफेक्ट्स का हद से ज्यादा उपयोग किया गया है। एक यूजर ने लिखा, ‘नागिन 7 के राइटर्स के बारे में मेरी सोच गलत थी। ये क्या बकवास है? AI का बहुत इस्तेमाल किया गया है। प्रियंका को नागिन बनने का सीन कम है। ड्रैगन फाइट 2 मिनट खत्म हो गई। कार्टून विलन। पूरी तरह से बेकार। एक्टर्स शो को आगे ले जाने के लिए कमरतोड़ मेहनत कर रहे हैं।’
‘नागिन 7’ के मेकर्स को दर्शकों ने लताड़ा
एक यूजर ने लिखा, ‘एकता कपूर क्यों आपकी क्रिएटिव टीम नागिन 7 को बर्बाद कर रही है। ड्रैगन और नागिन का फाइट सीन घटिया और बेतुका था। सिर्फ मेन लीड प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल की वजह से ये शो देख रहे हैं। कहानी दिलचस्प है लेकिन VFX और स्क्रीनप्ले बिलकुल भी नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये एपिसोड अच्छा था लेकिन बहुत ज्यादा AI ने इसका प्रभाव कम कर जिया। नागिन और ड्रैगन की लड़ाई फर्जी लगी और मेन विलेन कम समय में ही हार गया। ऐसा लगा कि कहानी को जल्दी आगे बढ़ाया जा रहा है।’
‘नागिन 7’ के लिए एकता कपूर से लोगों की गुहार
एक यूजर ने लिखा, ‘एकता आपने बढ़िया काम किया। नागिन 7 की TRP को बनाए रखा। सिर्फ एक सलाह है कि शो और भी मजेदार हो सकता है, अगर आप VFX से सांप और सांप के ट्रांसफॉर्मेशन को सीमित कर दें। प्लीज नागिन से संबधित किसी चीज के लिए AI का इस्तेमाल मत करिए। ये बिलकुल अच्छा नहीं लगता।’














