‘नागिन 7’ पिछले महीने 27 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ था। इसमें प्रियंका चाहर चौधरी, एलिस कौशिक, करण कुंद्रा, ईशा सिंह और नमित पॉल सहित कई स्टार्स हैं। शुरुआत में तो शो ने दर्शकों को प्रभावित किया, लेकिन तीसरे एपिसोड ने कई फैंस को निराश किया और कुछ को असहज भी महसूस कराया।
मौनी से तेजस्वी तक, AI से दिया ट्रिब्यूट
लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि प्रियंका चाहर चौधरी नागिन बनने वाली हैं। पर इससे पहले AI की मदद से फ्रेंचाइजी की 6 महा नागिनों मौनी रॉय, सुरभि चंदना, सुरभि ज्योति, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश को ट्रिब्यूट दिया गया। पर ये सीन दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया। उल्टा ऑनलाइन इसकी आलोचना हो रही है।
‘AI का इस्तेमाल बंद करो’
एक ने कहा, ‘AI का इस्तेमाल थोड़ा कम हो सकता था।’ दूसरे ने कहा, ‘AI नहीं जम रहा है। ऐसा लग रहा है, जैसे 2010-12 के टाइम में जो कार्टून फिल्में बनती थीं।’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘लेकिन AI कुछ एडवांस ज्यादा नहीं हो गया।’ एक ने तो गुजारिश करते हुए कहा, ‘भगवान के लिए AI का इस्तेमाल करना बंद करो।’














