नादिन डी क्लर्क ने शुरुआती 3 मैच में लिए 8 विकेट
साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क ने महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती 3 मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं। इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लिए थे और आरसीबी के लिए पिछले सीजन डेब्यू करते हुए पहले मैच में ही 2 विकेट लिए थे। इसी के साथ नादिन डी क्लर्क ने शुरुआती 3 मैच में 8 विकेट ले लिए हैं। नादिन डी क्लर्क महिला प्रीमियर लीग में शुरुआती 3 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
पहले नंबर पर साइका इशाक हैं, जिन्होंने शुरुआती 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे। सोफी एक्लेस्टोन और नंदिनी शर्मा ने शुरुआती 3 मुकाबलों में 7-7 विकेट ले रखे हैं। ऐसे में दोनों प्लेयर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।
कुछ ऐसा रहा यूपी और आरसीबी का मैच
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में यूपी वॉरियर्ज ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 144 रन का टारगेट 12.1 ओवर में चेज कर लिया। ग्रेस हैरिस ने 85 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान स्मृति मंधाना ने नाबाद 47 रन बनाए। तीसरे नंबर पर उतरी ऋचा घोष ने नॉट आउट 4 रन बनाए।













