मामला मध्य प्रदेश के विदिशा के खरीफाटक रोड स्थित एक ज्वेलर की दुकान का है। शनिवार-रविवार की देर रात 8 से 10 चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया। तड़के 2.38 बजे सड़क खोदने वाले सब्बल से शटर उठाया, चैनल गेट के ताले तोड़े और दुकान में घुस गए। फिर कांच तोड़कर सोना-चांदी उठाया और 2.45 बजे निकल गए। करीब 7 मिनट में पूरी चोरी को अंजा दे डाला। चोर अपने साथ 8 किलो से ज्यादा चांदी, 10 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये नकद ले गए हैं।
गुलेल से पत्थर मारकर चौकीदार को भगाया
मध्य प्रदेश में 8 से 10 चोर करीब 7 फीट की दीवार खोदकर दुकान की तरफ बढ़े। इससे पहले उन्होंने गुलेल से पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। साथ ही वहां मौजूद चौकीदार को धमकी दी कि वो यहां से चला जाए नहीं तो अंजाम बुरा होगा। अकेला चौकीदार वहां से मदद बुलाने के लिए भाग गया, लेकिन जब तक वो लौटा तब तक मामला साफ हो चुका था। चोरों ने थोड़ी ही दूर पर डिब्बों से ज्वेलरी निकाली और फरार हो गए।
सर्दियों में बढ़ जाते हैं चोरों के हौंसले
पुलिस की मानें तो दिसंबर से फरवरी के बीच सर्दी में लोग घरों में रहना पसंद करते हैं। साथ ही कोहरा भी बहुत होता है। ऐसे में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। पुलिस ने दुकानदारों से नकली ज्वेलरी को डिस्प्ले में रखने की सलाह दी है। हालांकि पुलिस की गश्त के बावजूद चोरी होन से व्यापारियों में नाराजगी है।
पेरिस में हुई थी दुनिया की सबसे तेज चोरी
पिछले साल अक्टूबर में पेरिस के लॉवरे म्यूजियम में दुनिया की सबसे तेज चोरी हुई थी। यहां 3-4 चोरों ने शाही क्राउन के कुछ हिस्सों के साथ काफी बेशकीमती सामान चुरा लिया था। वो भी दिन-दहाड़े। हैरानी की बात यह है कि हाई सिक्योरिटी के बावजूद महज 4 मिनट में इस चोरी को अंजाम दे दिया गया था। यह चोरी 800 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है।














