मादुरो की तत्काल रिहाई की मांग
बयान में चीन ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी पर अमेरिका के जबरन नियंत्रण और उन्हें देश से बाहर ले जाने पर गहरी चिंता जताई है। चीनी विदेशी मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमेरिका से राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी की पर्सनल सुरक्षा सुनिश्चित करने, उन्हें तुरंत रिहा करने, वेनेजुएला की सरकार को कमजोर करना बंद करने और बातचीत और मोलभाव से इस मुद्दे को हल करने की अपील करता है।
अमेरिकी कैद बनकर न्यूयॉर्क पहुंचे मादुरो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 जनवरी को घोषणा की थी कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर बड़े पैमाने पर हमला किया जिसमें देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया गया। ट्रंप ने बाद में मादुरो की एक तस्वीर पोस्ट की और बताया कि उन्होंने अमेरिकी युद्धपोत आईवो जीमा (USS Iwo Jima) पर अमेरिका लाया जा रहा है। शनिवार देर शाम अमेरिकी अधिकारी मादुरो को लेकर न्यूयॉर्क पहुंचे, जहां उन्हें DEA की हिरासत में रखा गया है।
वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रतिक्रिया हुई है। रूस, ईरान और चीन समेत कई देशों ने इसकी कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान के अनुसार, चीन ने कहा कि वह एक संप्रभु देश के खिलाफ अमेरिका के ताकत के इस्तेमाल और उसके राष्ट्रपति के खिलाफ की गई कार्रवाई से बहुत हैरान है और इसकी कड़ी निंदा करता है।













