पामेला बोंडी ने बताया है कि निकोलस मादुरो पर नार्को-टेररिज्म साजिश, कोकीन आयात, मशीनगन और विनाशकारी डिवाइस रखने, अमेरिका के खिलाफ मशीनगन और विनाशकारी डिवाइस रखने की साजिश का आरोप लगाया गया है। वे अमेरिकी धरती पर अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी न्याय के पूरे गुस्से का सामना करेंगे।
ट्रंप का धन्यवाद: बोंडी
पामेला बोंडी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से मैं डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी लोगों की ओर से जवाबदेही मांगने का साहस दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। साथ ही हमारे बहादुर सैनिकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने इन दो कथित अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करों को पकड़ने के लिए अविश्वसनीय मिशन को अंजाम दिया।’
अमेरिका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर माइक ली ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करने के बाद कहा है कि हमने मादुरो की गिरफ्तारी की है। ली ने कहा, ‘अब वेनेजुएला में आगे कार्रवाई की उम्मीद नहीं है क्योंकि मादुरो अमेरिका की हिरासत में हैं। मादुरो के खिलाफ अमेरिका में आपराधिक आरोपों में मुकदमा चलाया जाएगा।
ट्रंप ने क्या कहा
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए उनको पकड़ लिया गया है और देश से बाहर ले जाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी समय से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी और अपराध फैलाने में शामिल हैं। इसी बीच शनिवार को अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला कर उनको पकड़ा है।
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा है कि फिलहाल हमारी सरकार को राष्ट्रपति मादुरो या फर्स्ट लेडी सीलिया फ्लोरेस के बारे में जानकारी नहीं है। हमने उन दोनों के जिंदा होने का सबूत मांगा है। वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैड्रिनो लोपेज ने कहा है कि सरकार मरने वालों और घायलों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। अमेरिकी हमले रिहायशी इलाकों में हुए, ऐसे में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।














