नितिन गडकरी और उनकी पत्नी कंचन, फराह और उनके कुक दिलीप के साथ वीडियो में मौजूद थे। फराह खान ने गडकरी से उनके निजी जीवन, खासकर उनकी मैरेड लाइफ के बारे में पूछना शुरू किया। उन्होंने सबसे पहले उनसे उनकी शादी की डेट के बारे में पूछा, जिस पर असमंजस में पड़े गडकरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (कंचन) आपको बताएंगी।’ फराह ने तुरंत उन पर तंज कसते हुए कहा, ‘बिल्कुल बाकी के मर्द की तरह, वह अपनी शादी की सालगिरह भूल गए हैं।’ इसके बाद कंचन ने अपने पति को याद दिलाकर कहा कि उनकी शादी को 41 साल हो चुके हैं, और गडकरी ने तारीख याद करके अपनी गलती सुधार ली।
नितिन गडकरी ने तोड़ा था ससुर का घर
कुछ ही देर में दिलीप ने फिर से गडकरी से अपने गांव में एक “छोटी सड़क बनवाने के लिए कहा। लगातार उनकी गुजारिश से परेशान होकर फराह ने मंत्री से दिलीप के घर के बीचोंबीच से सड़क बनवाने को कहा। कंचन ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘फिर तो उसका घर ही नहीं रहेगा। ठीक वैसे ही जैसे मेरे पिता का घर छिन गया था।’ हैरान फराह ने गडकरी की ओर देखा, जो मुस्कुराए और बोले, ‘मैंने उनके पिता का घर इसलिए गिरा दिया क्योंकि हमें सड़क का विस्तार करना था।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने उनके लिए नया घर बनवाया, तो गडकरी ने कहा, ‘कोई नया घर नहीं। मैंने तो बस उन्हें मुआवजा दे दिया।’
सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह थे पड़ोसी
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनके पड़ोसी रह चुके हैं और कहा, ‘सोनिया गांधी यहीं रहती हैं। मनमोहन सिंह भी यहीं रहते थे। हम उनके घर जाया करते थे। मैं उनके मोरों को खाना खिलाता था।’
कोलकाता में मंत्री जी ने किया पावर का इस्तेमाल
उन्होंने एक और ऐसी ही कहानी सुनाते हुए कहा, ‘हाल ही में मैं कोलकाता गया था, और मुझे एक रेस्टोरेंट का चाइनीज खाना बहुत पसंद आया। मैंने उनसे अपने शेफ को ट्रेनिंग देने के लिए कहा ताकि वह मेरे घर पर भी वैसा ही खाना बना सके। उन्होंने मेरा रिक्वेस्ट ठुकरा दिया और कहा कि यह उनके रूल्स के खिलाफ है। मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आपको पता है कि आपका रेस्टोरेंट किसका है?’ उन्होंने कहा ‘नहीं’। मैंने उनसे कहा कि यह मेरा है क्योंकि यह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की जमीन पर बना है, और मैं यहां का मंत्री हूं। अगर आप उसे ट्रेनिंग नहीं देंगे, तो मैं आपका पास रद्द कर दूंगा।’ फराह इस कहानी पर हंसीं और बोलीं, ‘आपने सही समय पर अपनी पावर का इस्तेमाल किया।’














