न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, ‘नुसरत भरूचा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में जा करके, पूजा-पाठ की, जल चढ़ाया। दर्शन किए। अपने ऊपर चादर ओढी। माथे पर कश्का (चंदन), तमाम चीजें जो उन्होंने की, ये शरीयत की नजर में, गुनाह है। और सबसे बड़ा गुनाह है। ये गुनाह-ए-अजीम है। उन्होंने शरीयत के उसूलों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर हुक्म आइद होता है शरीयत का कि वो तौबा करें, इस्तग़फ़ार करें और कलमा पढ़ें।’
नुसरत भारूचा मंदिर-चर्च और मस्जिद जाती हैं
बता दें कि नुसरत एक मुस्लिम परिवार से हैं लेकिन हिंदू धर्म में उनकी पूरी आस्था है। उन्होने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि वह बचपन से ही कई मंदिर गई हैं। कई गुरुद्वारे गई हैं। कई सारे चर्च गई हैं और कई Novena रखे हैं। साथ ही उन्होंन 16 शुक्रवार के व्रत के साथ-साथ माता संतोषी का भी व्रत रखा है। वह वैष्णो देवी और केदारनाथ भी जा चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह नमाज भी पढ़ती हैं।
नुसरत भारूचा की आने वाली फिल्में
नुसरत भरूचा को आखिरी बार ‘छोरी 2’ में देखा गया था, जो कि 2025 में रिलीज हुई थी। उसके बाद अभी वह किसी फल्म में नजर नहीं आई हैं। लेकिन चर्चा है कि वह अनुराग कश्यप की ‘बन टिक्की’ और किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं। वह लव रंजन की भी मूवी में दिखाई देंगी, जिसमें अजय देवगन और रणबीर कपूर होंगे।














