1) नूर खान एयरबेस
इस एयरबेस को पाकिस्तानी वायुसेना की रीढ़ माना जाता है। पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत के हमले में नूर खान एयरबेस को नुकसान पहुंचा था। पाकिस्तान मई 2025 से ही नूर खान एयरबेस की मरम्मत कर रहा है। नवंबर में ओपन सोर्स इंटेलिजेंस डेमियन साइमन ने सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर बताया था कि पाकिस्तान नूर खान एयरबेस पर एक नई फैसिलिटी का निर्माण कर रहा है। एक चीनी सैटेलाइट फर्म मिजाविजन की तस्वीरों में भी नूर खान एयरबेस पर नई इमारतें बनाए जाने की पुष्टि हुई है।
2) भोलारी एयरबेस
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के हमले से पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस लगभग तबाह हो गया था। इस हमले में भोलारी एयरबेस का हैंगर नष्ट हुआ था। इस हैंगर को अब तिरपाल से ढक दिया गया है। इससे संकेत मिलता है कि शायद तिरपाल के नीचे मरम्मत का काम चल रहा है। इस हमले में पाकिस्तानी वायुसेना के कई लड़ाकू विमान नष्ट हो गए थे।
3) मुरीदके एयरबेस
मुरीदके एयरबेस भारतीय सीमा के करीब स्थित है। पाकिस्तान ने यहां पर जेएफ-17, एफ-16 और कई ड्रोन तैनात कर रखे हैं। हालांकि, भारत के हमले में मुरीदके एयरबेस को भारी नुकसान हुआ था। फॉरवर्ड-ऑपरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के नष्ट होने के बाद यह एयरबेस ऑपरेशनल परेशानियों का सामना कर रहा है। डेमियल साइमन की सैटेलाइट तस्वीर में मुरीदके एयरबेस की कमांड और कंट्रोल बिल्डिंग को एक विशाल लाल तिरपाल से ढका हुआ दिखाया गया है। इससे संकेत मिलता है कि यहां मरम्मत का काम जारी है।
4) मुशफ एयरबेस (सरगोधा)
पाकिस्तानी वायुसेना के मुशफ एयरबेस को सरगोधा एयरबेस के नाम से भी जाना जाता है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुशफ एयरबेस को निशाना बनाया था। इससे इसका कमांड-एंड-कंट्रोल बिल्डिंग समेत कई महत्वपूर्ण इमारतें नष्ट हो गई थीं। इस कारण मुशफ एयरबेस से सीमित संख्या में में उड़ानें ऑपरेट की जा रही हैं। भारत के हमले के बाद सैटेलाइट तस्वीरों में मुशफ एयरबेस के रनवे पर दो बड़े गड्ढे दिखे थे, जिनका दायरा 15 फीट से ज्यादा का था। हालांकि, पाकिस्तान ने अब इस एयरबेस के रनवे की मरम्मत कर दी है।
5) जैकोबाबाद एयरबेस
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के जैकोबाबाद एयरबेस पर जबरदस्त हमला किया था। इससे पाकिस्तान के रडार और डिफेंस सिस्टमों को भारी नुकसान पहुंचा था। ये रडार और डिफेंस सिस्टम अब भी ऑफलाइन है और इनकी मरम्मत की जा रही है। पाकिस्तान ने जैकोबाबाद एयरबेस पर हमले में तबाह हुई हैंगर की छतों को रिपेयर कर दिया है। आशंका है कि भारत के हमलों में यहां भी पाकिस्तानी वायुसेना के कई लड़ाकू विमान तबाह हुए थे।
6) रफीकी एयरबेस
रफीकी एयरबेस को पीएएफ बेस शोरकोट के नाम से भी जाना जाता है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रफीकी एयरबेस पर हमला किया था। इसमें रफीकी एयरबेस के हैंगर और रनवे को भारी नुकसान पहुंचा था। तब से इस एयरबेस से सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन को ही अंजाम दिया जा रहा है। रफीकी एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झांग जिले के शोरकोट शहर के बाहरी इलाके में और इस्लामाबाद से लगभग 337 किलोमीटर दूर स्थित है।
7) सुक्कुर एयरबेस
सिंध प्रांत में स्थित सुक्कुर एयरबेस, पाकिस्तान का एक रणनीतिक एयरबेस है, जो राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पश्चिम में स्थित है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के समय सुक्कुर को भी निशाना बनाया था। इस हमले में सुक्कुर एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा था और इसे उड़ान के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया था।
पाकिस्तान के बाकी एयरबेसों का हाल जानें
भारत ने इनके अलावा चुनियां एयरबेस, पसरूर एयरबेस, सियालकोट एयरबेस और स्कार्दू एयरबेस को निशाना बनाया था। भारत के हमलों में इन एयरबेसों को भारी नुकसान पहुंचा। इस कारण इन पाकिस्तानी एयरबेसों का एक बड़ा हिस्सा आज भी इनेक्टिव है। पाकिस्तान चाहकर भी सात महीनों में इन एयरबेसों को पूरी तरह ऑपरेशनल बनाने में नाकाम रहा है।













