टीम ने एक से बढ़कर एक स्पिनर
न्यूजीलैंड ने भारत और श्रीलंका की परिस्थिति को देखते हुए टीम का चयन किया है। टीम में चार स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स हैं। इसके अलावा अनुभवी ईश सोढी भी टीम का हिस्सा हैं। सोढ़ी उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं, जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मैट हेनरी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन और जैकब डफी के कंधों पर है। डफी ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 80 विकेट लिए थे। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज भी हैं।
सलामी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में
न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी क्रम काफी विस्फोटक है। टॉप में फिन एलन के साथ डेवोन कॉनवे हैं। एलन टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 19 छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टीम के पास विकेटकीपर के रूप में टिम सीफर्ट का भी विकल्प है। उन्होंने हाल में ही बिग बैश लीग में शतक ठोका है। इसके अलावा मध्यक्रम में डेरिल मिचेल के अलावा मार्क चैपमैन और जेम्स नीशम जैसे विस्फोटक खिलाड़ी हैं। मिचेल और नीशम तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप डी में है। 8 फरवरी को उसका पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। इसके बाद 10 को यूएई, 14 को साउथ अफ्रीका और 17 को कनाडा से टक्कर है। पिछले टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से हारने की वजह से कीवी टीम ग्रुप राउंड से ही बाहर हो गई थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
- मिचेल सेंटनर (कप्तान)
- फिन एलन
- माइकल ब्रेसवेल
- मार्क चैपमैन
- डेवोन कॉनवे
- जैकब डफी
- लॉकी फर्ग्यूसन
- मैट हेनरी
- डेरिल मिचेल
- एडम मिल्ने
- जेम्स नीशम
- ग्लेन फिलिप्स
- रचिन रविंद्र
- टिम सीफर्ट
- ईश सोढ़ी














