श्रेयस अय्यर की वापसी और फिटनेस का पेंच
मिडल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, उनकी उपलब्धता BCCI COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही निर्भर करेगी। अय्यर को कुछ ही महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में भयंकर चोट लगी थी, जिसके बाद वे वापसी नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा पिछली बार साउथ अफ्रीका सीरीज से चोट के चलते बाहर रहने वाले शुभमन गिल की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो चुकी है।
सीनियर खिलाड़ियों की वापसी और कार्यभार प्रबंधन
इस टीम की सबसे बड़ी मजबूती रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी है। हालांकि टी20 फॉर्मेट से ध्यान हटाकर वनडे पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के कंधों पर होगा।
मोहम्मद शमी को फिर किया बाहर
इस टीम चयन में एक चौंकाने वाला फैसला अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखना रहा। लंबे समय से टीम इंडिया के मुख्य पेस अटैक का हिस्सा रहे शमी की गैरमौजूदगी यह संकेत देती है कि बीसीसीआई अब वनडे फॉर्मेट में भविष्य की ओर देख रही है। बोर्ड ने उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे युवा और लंबे कद के तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम :
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल















