• Sports
  • न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम का ऐलान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, इन खिलाड़ियों को झटका

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में बतौर कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं श्रेयर अय्यर को भी बतौर वाइस कैप्टन टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से मोहम्मद शमी को टीम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में बतौर कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं श्रेयर अय्यर को भी बतौर वाइस कैप्टन टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा है।

    श्रेयस अय्यर की वापसी और फिटनेस का पेंच

    मिडल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, उनकी उपलब्धता BCCI COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही निर्भर करेगी। अय्यर को कुछ ही महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में भयंकर चोट लगी थी, जिसके बाद वे वापसी नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा पिछली बार साउथ अफ्रीका सीरीज से चोट के चलते बाहर रहने वाले शुभमन गिल की बतौर कप्तान टीम में वापसी हो चुकी है।

    सीनियर खिलाड़ियों की वापसी और कार्यभार प्रबंधन

    इस टीम की सबसे बड़ी मजबूती रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की मौजूदगी है। हालांकि टी20 फॉर्मेट से ध्यान हटाकर वनडे पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के कंधों पर होगा।

    मोहम्मद शमी को फिर किया बाहर

    इस टीम चयन में एक चौंकाने वाला फैसला अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर रखना रहा। लंबे समय से टीम इंडिया के मुख्य पेस अटैक का हिस्सा रहे शमी की गैरमौजूदगी यह संकेत देती है कि बीसीसीआई अब वनडे फॉर्मेट में भविष्य की ओर देख रही है। बोर्ड ने उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे युवा और लंबे कद के तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है।

    न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम :

    शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।