• Sports
  • न्यूजीलैंड सीरीज से पहले छाए सिराज, जिस मैच में जमकर पिटे शमी, उसी में बंगाल पर बरपाया कहर

    नई दिल्ली: हैदराबाद की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भले ही नॉकआउट की होड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन मंगलवार (6 जनवरी) को उसने पश्चिम बंगाल को बुरी तरह कुचल दिया है। हैदराबाद ने पहले बंगाल के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: हैदराबाद की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भले ही नॉकआउट की होड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन मंगलवार (6 जनवरी) को उसने पश्चिम बंगाल को बुरी तरह कुचल दिया है। हैदराबाद ने पहले बंगाल के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसके हीरो पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा करने वाले ओपनर अमन राव रहे। इस पारी के दौरान पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदों की खूब पिटाई हुई। शमी ने विकेट तो 3 चटकाए, लेकिन अपने 10 ओवर में 70 रन लुटा बैठे। उसी पिच पर गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने पश्चिम बंगाल के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया है। साल 2025 में दुनिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों में शामिल रहे सिराज ने टीम इंडिया की ब्लू जर्सी में वापसी का जश्न बंगाल के खिलाफ जोरदार गेंदबाजी से लिया है। सिराज ने समाचार लिखने तक अपने पहले ही स्पैल में 3 विकेट लिए थे और कुल 7 ओवर में 39 रन देकर बंगाल के 3 विकेट लेकर बंगाल को हार की तरफ धकेल रखा था। टारगेट का पीछा कर रहे बंगाल ने 28.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं।

    बंगाल ने गंवा दिए थे 50 रन पर ही 4 विकेट

    353 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बंगाल को मोहम्मद सिराज ने शुरुआत से ही करारे झटके दिए। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर सुमित नाग को पवेलियन लौटाकर सिराज ने शुरुआत की। इसके बाद 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को आउट करके दूसरा बड़ा झटका दिया। अगली ही गेंद पर सिराज ने सुदीप कुमार घरामी को डक पर आउट करके बंगाल की कमर तोड़ दी। स्कोर 38 रन पर 3 विकेट हो चुका था और सिराज हैट्रिक पर थे। हालांकि अगले बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी। लेकिन दूसरे छोर से सीवी मिलिंद ने भी करण लाल को आउट करके स्कोर 50 रन पर 4 विकेट कर दिया। हालांकि इसके बाद अनुस्तुप मजूमदार (72 गेंद में 59 रन) और शाहबाज (नॉटआउट 39 रन) ने मोर्चा संभाला और 5वें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को थोड़ा संकट से उबारने की कोशिश की है। रक्षणनन ने मजूमदार को आउट करके ये साझेदारी तोड़ दी है।

    रन पिटे, लेकिन शमी के विकेटों का सिलसिला जारी

    इससे पहले पश्चिम बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा है। पिछले साल टीम इंडिया को अपनी घातक गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के बाद शमी चोट के कारण बाहर हुए थे, लेकिन ठीक होकर लौटने के बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विकेटों की बौछार लगा रखी है। इसके बावजूद टीम इंडिया में शमी को जगह नहीं मिल सकी है। शमी ने इस मैच में भी 70 रन देकर 3 विकेट लिए हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपने विकेटों की संख्या 14 पर पहुंचा दी है। वे विकेटों की संख्या के हिसाब से संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर चल रहे हैं।

    सिराज ने पिछले मैच में भी की थी जोरदार गेंदबाजी

    मोहम्मद सिराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में यह दूसरा मैच खेला है। इससे पहले वे 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में उतरे थे। उस मैच में भी सिराज ने 8 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया था और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भारी कर दिया था। सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं चुना गया था, लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। साथ ही सलेक्टर्स ने ये भी संकेत दिया है कि वे वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से टीम की योजना में अहम भूमिका रखते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।