बंगाल ने गंवा दिए थे 50 रन पर ही 4 विकेट
353 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बंगाल को मोहम्मद सिराज ने शुरुआत से ही करारे झटके दिए। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर सुमित नाग को पवेलियन लौटाकर सिराज ने शुरुआत की। इसके बाद 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को आउट करके दूसरा बड़ा झटका दिया। अगली ही गेंद पर सिराज ने सुदीप कुमार घरामी को डक पर आउट करके बंगाल की कमर तोड़ दी। स्कोर 38 रन पर 3 विकेट हो चुका था और सिराज हैट्रिक पर थे। हालांकि अगले बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी। लेकिन दूसरे छोर से सीवी मिलिंद ने भी करण लाल को आउट करके स्कोर 50 रन पर 4 विकेट कर दिया। हालांकि इसके बाद अनुस्तुप मजूमदार (72 गेंद में 59 रन) और शाहबाज (नॉटआउट 39 रन) ने मोर्चा संभाला और 5वें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को थोड़ा संकट से उबारने की कोशिश की है। रक्षणनन ने मजूमदार को आउट करके ये साझेदारी तोड़ दी है।
रन पिटे, लेकिन शमी के विकेटों का सिलसिला जारी
इससे पहले पश्चिम बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा है। पिछले साल टीम इंडिया को अपनी घातक गेंदबाजी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने के बाद शमी चोट के कारण बाहर हुए थे, लेकिन ठीक होकर लौटने के बाद से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विकेटों की बौछार लगा रखी है। इसके बावजूद टीम इंडिया में शमी को जगह नहीं मिल सकी है। शमी ने इस मैच में भी 70 रन देकर 3 विकेट लिए हैं और विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अपने विकेटों की संख्या 14 पर पहुंचा दी है। वे विकेटों की संख्या के हिसाब से संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर चल रहे हैं।
सिराज ने पिछले मैच में भी की थी जोरदार गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में यह दूसरा मैच खेला है। इससे पहले वे 3 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में उतरे थे। उस मैच में भी सिराज ने 8 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया था और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना भारी कर दिया था। सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं चुना गया था, लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। साथ ही सलेक्टर्स ने ये भी संकेत दिया है कि वे वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से टीम की योजना में अहम भूमिका रखते हैं।













