निकितिन धीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डाली है, जिसमें वे अपने पिता के साथ वैनिटी वैन में बैठे दिख रहे हैं। दोनों के चेहरे पर मुस्कान है और पंकज धीर शीशे के सामने बैठकर दोनों की फोटो क्लिक कर रहे हैं। ये फोटो पिता-बेटे दोनों के साथ में बिताए प्यारे पलों की गवाह है।
‘मैं और पापा एक वैनिटी वैन में साथ’
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कुछ कहानियां अधूरी रह जाती हैं लेकिन पल नहीं। ये मैं और पापा एक वैनिटी वैन में साथ बैठे हैं, उस फिल्म के लिए जो हम कर रहे थे लेकिन पूरी नहीं हो पाई। उनके साथ एक एक्टर के रूप में काम करते हुए मैंने कुछ बेहतरीन पल बिताए। शुक्र है ऐसा हुआ।’
पिता के जाने के बाद उनका परिवार बिखर चुका है
निकितिन धीर को जब भी अपने पिता की याद आती है, वे सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी यादों को शेयर करते हैं। इससे पहले उन्होंने पिता के निधन पर लंबा पोस्ट लिखा था और अपने दुख को शब्दों में व्यक्त किया था। एक्टर का कहना था कि पिता के जाने के बाद उनका परिवार बिखर चुका है, लेकिन उनके जाने के बाद एहसास हुआ कि उन्होंने कितनी इज्जत और प्यार कमाया है।
‘मुझे उनका बेटा होने पर पहले से कहीं अधिक गर्व है’
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘कुछ दिन बीतने पर और उन्हें मिल रहे लगातार प्यार को देखकर मुझे एहसास हुआ कि यही जीवन है। भौतिक वस्तुओं का संग्रह नहीं, बल्कि प्रेम, आशीर्वाद, आदर सत्कार, ये सब अमूर्त हैं। ये सब मेरे पिता अपने साथ परलोक में ले गए हैं। आज मुझे उनका बेटा होने पर पहले से कहीं अधिक गर्व है। वे एक आदर्श पिता थे, जैसा कोई भी लड़का चाह सकता है। उन्होंने मुझे दृढ़ता, चरित्र, वफादारी, लगन और दृढ़ संकल्प सिखाया।’
वे काफी समय से कैंसर की वजह से ही अस्पताल में भर्ती थे
बता दें कि पंकज धीर का निधन कैंसर की बीमारी की वजह से हुआ था। एक्टर ने इससे पहले एक बार कैंसर को हराकर जीवन जीना शुरू किया था, लेकिन दूसरी बार बीमारी ने उन्हें उभरने का मौका नहीं दिया। वे काफी समय से कैंसर की वजह से ही अस्पताल में भर्ती थे और 15 अक्टूबर, 2025 को उन्होंने आखिरी सांस ली।













