कई भाषाओं में हुई बातचीत
रोबोट Aria और David ने बातचीत सिर्फ इंग्लिश में ही बातचीत नहीं की। उनकी बातचीत स्पेनिश, फ्रेंच और जर्मन में भी जारी रही। उनकी बातचीत का तरीका वैसा ही था, जैसा कि इंसानों का होता है। बातचीत के दौरान एक रोबोट कहता सुनाई दिया कि “न कॉफी का असर, न अजीब खामोशी, बस सिलिकॉन का करिश्मा।” रिपोर्ट के अनुसार इस बातचीत में कई तरह की रुकावटें भी आईं जैसे कि आवाज में उतार-चढ़ाव था और पेसिंग एक सी नहीं थी। इसके अलावा यह रोबोट्स बिना चहरे के हाव-भाव के काफी रोबोटिक भी लगे।
इंसानों के साथ इंटरैक्शन
Realbotix ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए तीसरे रोबोट के साथ यह भी दिखाया कि वह इंसानों से कैसे बात कर सकता है। इस रोबोट की आंखों में खास विजन सिस्टम लगा था, जो लोगों को पहचान सकता था, उन्हें ट्रैक कर सकता था और उनकी आवाज और चेहरे के भाव से उनकी भावनाओं को समझ सकता था।
लोगों से बात करते हुए यह रोबोट लोगों को पहचान भी पा रहा था और नैचुरल तरीके से बात कर रहा था। इस डेमो से पता चला कि रोबोट्स के रियल टाइम में लोगों को समझने और उनसे बात करने में क्या तरक्की हुई है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि उनकी पेटेंटेड टेक्नोलॉजी कस्टमर सर्विस और मनोरंजन में काम आ सकती है।
इस बातचीत के मायने?
Realbotix के रोबोट्स की खासियत थी कि उन्हें असल दुनिया में लोगों के बीच टेस्ट किया गया। ऐसे मामलों में ज्यादातर सब कंट्रोल्ड एनवायरनमेंट में होता है या स्क्रिप्टेड होता है। यही वजह थी कि उनके रोबोट्स में कई खामियां भी दिखीं। हालांकि यही बात Realbotix के रोबोट्स को खास बनाती है। इनसे पता चलता है कि फिलहाल ऑटोनॉमस रोबोट्स का व्यवहार कैसा है। बता दें कि Realbotix अमेरिका में रोबोट्स बनाती है। इस कंपनी का मकसद एंटरटेनमेंट, कस्टमर सर्विस और साथी के रूप में इस्तेमाल होने के लिए रोबोट्स बनाना है। इन रोबोट्स की बातचीत YouTube पर भी उपलब्ध है और आप यहां इस देख भी सकते हैं।














