• Technology
  • पहली बार इंसानों की तरह 2 रोबोट ने की आपस में बात, AI का दिखा कमाल, इस देश का बड़ा कारनामा

    क्या आप सोच सकते हैं कि दो रोबोट आपस में बात कर घंटों बातें करें? एक रिपोर्ट के अनुसार, Realbotix कंपनी ने यह करके दिखाया है। उनके दो ह्यूमनॉइड रोबोट्स Aria और David लगभग दो घंटों तक लगातार बातचीत करते रहे। बड़ी बात यह है इस पूरे प्रोसेस में किसी भी इंसान का कोई दखल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    क्या आप सोच सकते हैं कि दो रोबोट आपस में बात कर घंटों बातें करें? एक रिपोर्ट के अनुसार, Realbotix कंपनी ने यह करके दिखाया है। उनके दो ह्यूमनॉइड रोबोट्स Aria और David लगभग दो घंटों तक लगातार बातचीत करते रहे। बड़ी बात यह है इस पूरे प्रोसेस में किसी भी इंसान का कोई दखल नहीं था। इसमें न किसी स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया गया और न हीं किसी ने रोबोट्स को दूर से कंट्रोल किया। इतना ही नहीं इन रोबोट्स ने बातचीत के लिए इंटरनेट का भी इस्तेमाल नहीं किया।

    कई भाषाओं में हुई बातचीत

    रोबोट Aria और David ने बातचीत सिर्फ इंग्लिश में ही बातचीत नहीं की। उनकी बातचीत स्पेनिश, फ्रेंच और जर्मन में भी जारी रही। उनकी बातचीत का तरीका वैसा ही था, जैसा कि इंसानों का होता है। बातचीत के दौरान एक रोबोट कहता सुनाई दिया कि “न कॉफी का असर, न अजीब खामोशी, बस सिलिकॉन का करिश्मा।” रिपोर्ट के अनुसार इस बातचीत में कई तरह की रुकावटें भी आईं जैसे कि आवाज में उतार-चढ़ाव था और पेसिंग एक सी नहीं थी। इसके अलावा यह रोबोट्स बिना चहरे के हाव-भाव के काफी रोबोटिक भी लगे।

    इंसानों के साथ इंटरैक्शन

    Realbotix ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए तीसरे रोबोट के साथ यह भी दिखाया कि वह इंसानों से कैसे बात कर सकता है। इस रोबोट की आंखों में खास विजन सिस्टम लगा था, जो लोगों को पहचान सकता था, उन्हें ट्रैक कर सकता था और उनकी आवाज और चेहरे के भाव से उनकी भावनाओं को समझ सकता था।

    लोगों से बात करते हुए यह रोबोट लोगों को पहचान भी पा रहा था और नैचुरल तरीके से बात कर रहा था। इस डेमो से पता चला कि रोबोट्स के रियल टाइम में लोगों को समझने और उनसे बात करने में क्या तरक्की हुई है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि उनकी पेटेंटेड टेक्नोलॉजी कस्टमर सर्विस और मनोरंजन में काम आ सकती है।

    इस बातचीत के मायने?

    Realbotix के रोबोट्स की खासियत थी कि उन्हें असल दुनिया में लोगों के बीच टेस्ट किया गया। ऐसे मामलों में ज्यादातर सब कंट्रोल्ड एनवायरनमेंट में होता है या स्क्रिप्टेड होता है। यही वजह थी कि उनके रोबोट्स में कई खामियां भी दिखीं। हालांकि यही बात Realbotix के रोबोट्स को खास बनाती है। इनसे पता चलता है कि फिलहाल ऑटोनॉमस रोबोट्स का व्यवहार कैसा है। बता दें कि Realbotix अमेरिका में रोबोट्स बनाती है। इस कंपनी का मकसद एंटरटेनमेंट, कस्टमर सर्विस और साथी के रूप में इस्तेमाल होने के लिए रोबोट्स बनाना है। इन रोबोट्स की बातचीत YouTube पर भी उपलब्ध है और आप यहां इस देख भी सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।