यूएई के राष्ट्रपति ने अपनी इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान के नेताओं को कोई भाव नहीं दिया। यहां तक कि प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ से भी उन्होंने एयरपोर्ट पर ही कुछ देर के लिए बात की है। एक टीवी कार्यक्रम में पाकिस्तानी सरकार के मंत्री ने खुद माना है कि यूएई के राष्ट्रपति कुछ देर नेताओं से बातचीत के बाद निजी कार्यक्रम पर निकल गए। यह पाकिस्तान के लिए बेइज्जती का सबब बन रहा है।
मंत्री ने खुद किया कबूल
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से सामने आए क्लिप में एंकर इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने पाकिस्तानी नेताओं को कोई अहमियत क्यों नहीं दी। उन्होंने शहबाज शरीफ की सरकार में मंत्री अहसान इकबाल से पूछा कि क्या शेख मोहम्मद बिन जायद इस्लामाबाद के अंदर आए भी हैं या एयरपोर्ट पर ही सब बैठकें हो गईं।
शेख मोहम्मद बिन जायद के इस्लामाबाद में अंदर ना आने पर अहसान इकबाल ने कहा कि उनका दौरा एक दिन का ही था। ऐसे में एयरपोर्ट पर ही उनकी मुलाकातें पाकिस्तानी नेताओं से हुईं और फिर वह अपने निजी दौरे पर रहीम यार खान निकल गए। इससे साफ है कि यूएई के राष्ट्रपति ने पाकिस्तानी नेताओं के बजाय अपने निजी कार्यक्रम को ज्यादा अहमित दी।
इस्लामाबाद आए ही नहीं
यूएई के राष्ट्रपति ने अपनी इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रेसिडेंट आसिफ जरदारी से मुलाकात नहीं की। वह राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री आवास नहीं गए। UAE राष्ट्रपति ने इस्लामाबाद आने का न्योता ठुकरा दिया। ऐसे में यह पूरा दौरा पाकिस्तान के नेताओं की सफाई के बावजूद उसके लिए शर्मिंदगी की वजह बनता जा रहा है।














