• International
  • पाकिस्तान के हाथ लगा खजाना, खैबर-पख्तूनख्वा में विशाल तेल और गैस भंडार की खोज

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में तेल और गैस के बड़े भंडार की खोज हुई है। पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (OGDCL) ने गुरुवार को नए भंडारों की खोज की जानकारी दी। कोहाट जिले में खोजे गए इस भंडार से रोजाना 4100 बैरल तेल का उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में तेल और गैस के बड़े भंडार की खोज हुई है। पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (OGDCL) ने गुरुवार को नए भंडारों की खोज की जानकारी दी। कोहाट जिले में खोजे गए इस भंडार से रोजाना 4100 बैरल तेल का उत्पादन होगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस महत्वपूर्ण खोज को लेकर देश को बधाई दी और इसे पाकिस्तान के घरेलू ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पेट्रोलियम और गैस क्षेत्र पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए शहबाज ने इस बात पर जोर दिया कि स्थानीय खोज को प्राथमिकता देने से पेट्रोलियम आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचाने में मदद मिलेगी।

    रोजाना निकलेगा 4100 बैरल तेल

    पाकिस्तानी अखबार ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस भंडार से रोजाना 4100 बैरल तेल के साथ ही प्रतिदिन 1 करोड़ 5 लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन भी होगा। बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने इस बड़ी खोज के लिए राष्ट्र को बधाई दी और इससे जुड़े विभागों को उनके काम के लिए तारीफ की।

    एक बयान में OGDCL ने बताया कि उसने कोहाट जिले में तेल और गैस का बड़ा भंडार खोजा है। 5170 मीटर की गहराई तक खोदे गए इस कुएं में फॉर्मेशन के भीतर 187 मीटर का हाइड्रोकार्बन युक्त क्षेत्र मिला है। केस्ड-होल-ड्रिल स्टेम टेस्ट के जरिए इसकी व्यवहार्यता की पुष्टि की गई है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के पास 30% हिस्सेदारी है, जबकि गवर्नमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के पास बाकी 5% हिस्सेदारी है।

    एक और कुएं से शुरू हुआ उत्पादन

    हालिया घोषणा इसके पहले दिसम्बर 2025 में बारागजगी कुएं में की गई खोज के बाद हुई है। कंपनी ने पुष्टि की कि बारागजई X-01 कुएं में उत्पादन शुरू हो गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि OGDCL अपने शेल गैस कार्यक्रम का भी विस्तार कर रहा है। इसे 2026-27 के लिए एक सिंगल टेस्ट कुएं से पांच से छह कुओं में बदलने की योजना है। इसमें हर कुएं से प्रतिदिन 30 से 40 लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट उत्पादन की उम्मीद है। इस कार्यक्रम को 1000 से अधिक कुओं तक बढ़ाया जा सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।