चिनाब पर कितना निर्भर है पाकिस्तान
इन बांधों के निर्माण से भारत में न सिर्फ बिजली उत्पादन में तेजी आएगी, बल्कि दुश्मन को रणनीतिक रूप से दुश्मन को पस्त भी किया जा सकेगा। चिनाब सिंधु बेसिन का हिस्सा है – जो पाकिस्तान की जीवनरेखा है। पाकिस्तान का लगभग तीन-चौथाई पानी पश्चिमी नदियों से आता है जो भारत से पाकिस्तान में बहती हैं। पाकिस्तान की 90 प्रतिशत से ज्यादा खेती इसी बेसिन पर निर्भर है, और उसके बांधों और नहरों का लगभग पूरा नेटवर्क इसी के आसपास बना है। असल में, दस में से नौ पाकिस्तानी ऐसे पानी पर निर्भर हैं जो पहले भारतीय क्षेत्र से होकर बहता है।
भारत को क्या हासिल होगा
इन प्रोजेक्ट्स में सबसे महत्वपूर्ण किश्तवाड़ में पाकल दुल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट है। 1,000 मेगावाट का यह प्रोजेक्ट चिनाब बेसिन का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और 167 मीटर की ऊंचाई के साथ भारत का सबसे ऊंचा बांध है। सबसे अहम बात यह है कि यह पाकिस्तान में बहने वाली पश्चिमी नदी पर भारत का पहला स्टोरेज प्रोजेक्ट है। चिनाब की एक सहायक नदी पर बने इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2018 में किया था।
भारत ने परियोजनाओं में लाई तेजी
सिंधु जल संधि के प्रभावी रूप से निलंबित होने के कारण, केंद्र सरकार ने अब आदेश दिया है कि पाकल दुल को दिसंबर 2026 तक चालू कर दिया जाए। एक बार चालू होने के बाद, यह भारत को न सिर्फ बिजली पैदा करने की क्षमता देगा, बल्कि पानी के बहाव के समय को नियंत्रित करने की भी क्षमता देगा। यह भारत की एक ऐसी क्षमता है जिसे पाकिस्तान लंबे समय से चिंता की नजर से देखता रहा है।














