• International
  • पाकिस्‍तान ने ट्रंप के परिवार को साधा, क्रिप्टो पर किया बड़ा समझौता, भारत के साथ बढ़ेगा तनाव?

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से जुड़ी एक कंपनी के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़ा मुख्य क्रिप्टो वेंचर है। यह समझौता क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट के लिए डॉलर से जुड़े स्टेबलकॉइन के इस्तेमाल पर रिसर्च करने के लिए किया


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से जुड़ी एक कंपनी के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से जुड़ा मुख्य क्रिप्टो वेंचर है। यह समझौता क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट के लिए डॉलर से जुड़े स्टेबलकॉइन के इस्तेमाल पर रिसर्च करने के लिए किया गया है। इस समारोह के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साइन इन सेरेमनी में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी मौजूर रहे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के ट्रंप परिवार के और करीब आने से भारत की टेंशन बढ़ सकती है।

    वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने क्या कहा

    पाकिस्तान वर्चुअल एसेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (PVARA) के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने SC फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज LLC के साथ MoU पर साइन किए हैं। यह MoU डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर टेक्निकल बातचीत के लिए एक फ्रेमवर्क देता है, जिसमें इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल के USD1 स्टेबलकॉइन के संभावित इस्तेमाल पर भी बात होगी। यह डील सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ एक क्रिप्टो-बेस्ड फाइनेंस प्लेटफॉर्म वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल और एक संप्रभु देश के बीच सार्वजनिक रूप से घोषित पहले टाई-अप में से एक है। यह ऐसे समय में हुआ है जब सरकारें रेगुलेटेड पेमेंट सिस्टम में स्टेबलकॉइन की भूमिका की जांच कर रही हैं।

    ट्रंप के परिवार की आय में भारी वृद्धि

    एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड लिबर्टी ने ट्रंप परिवार के बिजनेस, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की इनकम में काफी बढ़ोतरी की है, जिसमें विदेशी कंपनियों से होने वाली इनकम भी शामिल है। बयान के अनुसार, वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा, “पाकिस्तान मानता है कि फाइनेंस का भविष्य आज ही आकार ले रहा है।” “हमारा फोकस विश्वसनीय ग्लोबल कंपनियों के साथ जुड़कर, नए फाइनेंशियल मॉडल को समझकर और यह सुनिश्चित करके कि जहां भी इनोवेशन हो, वह रेगुलेशन, स्थिरता और राष्ट्रीय हित के साथ जुड़ा हो, सबसे आगे रहना है।”

    अमेरिका-पाकिस्तान संबंध होंगे और मजबूत

    यह MoU ऐसे समय में साइन किया गया है जब पाकिस्तान और अमेरिका के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं। वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल का पाकिस्तान के साथ यह जुड़ाव कंपनी और पाकिस्तानी संस्थानों के बीच पहले के संपर्कों के बाद हुआ है, जिसमें अप्रैल में पाकिस्तान क्रिप्टो काउंसिल के साथ उभरती फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पर ज्ञान साझा करने की सुविधा के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट पर साइन करना भी शामिल है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।