• International
  • पाकिस्तान-बांग्लादेश रक्षा संबंध पर भारत को बोलने का अधिकार नहीं, JF-17 जेट डील पर बोली शहबाज सरकार

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ बनने वाले अपने रक्षा संबंधों को लेकर ‘भारत की आपत्तियों’ बयान दिया है। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने रक्षा से जुड़े कामों सहित कंस्ट्रक्शन और दूसरे अहम सेक्टरों में पाकिस्तान-बांग्लादेश सहयोग के बारे में भारतीय टिप्पणियों पर शहबाज सरकार की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ बनने वाले अपने रक्षा संबंधों को लेकर ‘भारत की आपत्तियों’ बयान दिया है। द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने रक्षा से जुड़े कामों सहित कंस्ट्रक्शन और दूसरे अहम सेक्टरों में पाकिस्तान-बांग्लादेश सहयोग के बारे में भारतीय टिप्पणियों पर शहबाज सरकार की तरफ से ये प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि “JF-17 लड़ाकू विमान के बांग्लादेश को खरीदने की संभावना के बारे में भारतीय टिप्पणियां पूरी तरह से गलत और बेवजह हैं।” पाकिस्तान ने आगे कहा कि “ऐसी टिप्पणियां द्विपक्षीय मामलों में बेवजह दखलंदाजी दिखाती हैं।”

    पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आगे कहा है कि “इस्लामाबाद और ढाका के बीच संबंधों की प्रकृति या दायरे पर टिप्पणी करने का भारत को कोई अधिकार नहीं है।” पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि “पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय सहयोग एक संप्रभु मामला है और इसके लिए किसी तीसरे देश से पुष्टि या मंजूरी की जरूरत नहीं है।” पाकिस्ता विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान उस वक्त आया है, जब भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पहले कहा था, कि “नई दिल्ली, पाकिस्तान से JF-17 थंडर फाइटर एयरक्राफ्ट की संभावित खरीद के संबंध में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हो रही बातचीत पर करीब से नजर रख रहा है।”

    बांग्लादेश और पाकिस्तान में JF-17 फाइटर जेट पर बात
    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसके अलावा 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने और क्या भारतीय हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल के लिए भारत की अनुमति की जरूरत होगी, इस सवाल के जवाब में जायसवाल ने कहा कि “ऐसे मामलों को मौजूदा व्यवस्थाओं के तहत मैनेज किया जाएगा।” आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू और बांग्लादेश एयर फोर्स के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान के बीच एक बैठक की गई थी। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से कहा गया कि दोनों पक्षों के बीच JF-17 थंडर लड़ाकू विमान की संभावित खरीद को लेकर बात की गई है।

    पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने इस मुलाकात को लेकर कहा था कि “एयर मार्शल सिद्धू ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष को पाकिस्तान एयरफोर्स की हालिया प्रगति के बारे में बताया और PAF संस्थानों में बेसिक से लेकर एडवांस्ड फ्लाइंग और स्पेशल कोर्स तक एक प्रशिक्षण ढांचे के माध्यम से बांग्लादेश एयर फोर्स का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के बारे में बताया था।” आपको बता दें कि बांग्लादेश की वायुसेना के पास आधुनिक लड़ाकू विमान नहीं है और वो अपने बेड़े में आधुनिक लड़ाकू विमानों को शामिल करना चाहता है, इसके लिए वो यूरोफाइटर टायफून खरीदने पर भी विचार कर रहा है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।