PTA के चेयरमैन को भी नहीं पता टैक्स की कीमत
Propakistani की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट स्टैंडिंग कमेटी (Senate Standing Committee) के चेयरपर्सन ने पूछा है कि क्या मोबाइल फोन पर टैक्स कम किए जा रहे हैं। इस पर (पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी) PTA के चेयरमैन ने साफ किया कि PTA मोबाइल फोन पर टैक्स नहीं वसूलता है। उन्होंने यह भी बताया कि PTA चेयरमैन होने के बाद भी उन्हें यह तक नहीं पता कि हर मोबाइल फोन पर कितना टैक्स लगता है।
टैक्स कम करने के लिए बनाई गई समिति
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य के कहने पर नवेद कमर की अगुवाई में एक उप-समिति बनाई गई थी। उस सदस्य का दावा था कि मोबाइल फोन पर टैक्स फोन की कीमत का 66 प्रतिशत तक हो जाता है। किसी भी फोन पर उसकी कीमत का 66 प्रतिशत टैक्स लगना बहुत ज्यादा है। इसका मतलब है कि फोन की आधी कीमत से भी ज्यादा का तो ग्राहक टैक्स दे रहे हैं। यानी अगर फोन की कीमत 50 हजार है तो उस पर 33,000 रुपये टैक्स लग जाएगा। इस तरह 50 हजार के फोन के लिए ग्राहक को 83 हजार रुपये देने होंगे। हालांकि, आगे आने वाले समय में इसे कम किया जा सकता है।
PTA चेयरमैन के अनुसार, यह उप-समिति मोबाइल फोन पर लगने वाले टैक्स को कम करने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि PTA को इस समिति में शामिल नहीं किया गया है।














