हमास और पाकिस्तानी आतंकियों के बीच की इस बैठक का वीडियो भी अब सामने आ चुका है। हमास के सीनियर कमांडर नाजी जहीर ने पाकिस्तान के गुजरांवाला में पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (PMML) के एक कार्यक्रम के दौरान LeT कमांडर राशिद अली संधू से मुलाकात की है। इस संगठन को लश्कर-ए-तैयबा का पॉलिटिकल फ्रंट माना जाता है। हालांकि ये बैठक कब की गई है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो से पता चलता है कि ज़हीर और संधू एक ही स्टेज पर मौजूद हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जहीर ने गुजरांवाला में PMML के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया था। जबकि संधू PMML का नेता है।
हमास नेता जहीर के पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध
आपको बता दें कि जहीर, हमास का वही नेता है, जो पिछले साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले से 2 महीने पहले यानि फरवरी 2025 में पाकिस्तान आया था। उस वक्त को पीओके पहुंचा था और आतंकियों के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था। पहलगाम में आतंकी हमले का पैटर्न भी इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकी हमले से काफी मिलता जुलता है। इसीलिए सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान एक और पहलगाम जैसे आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहा है? हमास का नेता पाकिस्तानी आतंकियों को क्या प्लान बताने आया है? पिछली बार पीओके में हमास नेता जहीर ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों के साथ मिलकर भारत विरोधी रैली को संबोधित किया था।
हमास और पाकिस्तान के बीच गहरा रिश्ता रहा है। खासकर जहीर पाकिस्तान से काफी जुड़ा हुआ है। वो इससे पहले जनवरी 2024 में भी कराची गया और उस दौरान उसने कराची प्रेस क्लब को संबोधित किया था। अप्रैल 2024 में फिर से वो इस्लामाबाद पहुंचा था और इस दौरान इस्लामाबाद प्रेस क्लब में उसे सम्मानित भी किया गया था। हैरानी की एक और बात ये है कि दक्षिण इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने हमला किया था और इस हमले के ठीक एक हफ्ते बाद यानि 14 अक्टूबर को जहीर फिर से पाकिस्तान गया था। जहां उसने पाकिस्तान की इस्लामिक राजनीतिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान से मुलाकात की थी।














