निशा वर्मा जॉर्जिया और मैसाचुसेट्स में रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर देती हैं। उनसे अमेरिकी सीनेटर एशले मूडी और रिपब्लिकन सीनेटर जोश हॉले ने पूछा कि क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं। सीनेट में गर्भपात की गोली मिफेप्रिस्टोन की सुरक्षा और रेगुलेशन पर बहस के दौरान ये सवाल हुआ। इसका निशा ने सीधे हां या ना में जवाब नहीं दिया।
निशा वर्मा ने क्या दिया जवाब
पुरुष प्रेग्नेंसी पर डॉक्टर निशा ने सीधे जवाब से बचते हुए कहा कि वह सवाल का मकसद नहीं समझ पा रही है। वह अलग-अलग पहचान वाले मरीजों का इलाज करती हैं। इस पर सीनेटर ने आरोप लगाया कि डॉक्टर निशा इस बात को नजरअंदाज कर रही हैं कि बायोलॉजिकल पुरुष प्रेग्नेंट नहीं होते।
सीनेटर की ओर से लगाए गए इस इल्जाम पर निशा वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि साइंस और सबूतों को ही मेडिसिन को गाइड करना चाहिए। मुझे यह भी लगता है कि इस तरह के हां या ना वाले सवाल पॉलिटिकल हथियार होते हैं। इस मुद्दे पर हां कहना या सीधे मना कर देना आसान नहीं है।
निशा वर्मा कौन हैं?
निशा वर्मा भारतीय मूल की डॉक्टर हैं। उन्होंने बायोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी में बैचलर और यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना से मेडिकल डिग्री ली है। वह डबल-बोर्ड-सर्टिफाइड प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और कॉम्प्लेक्स फैमिली प्लानिंग में स्पेशलिस्ट हैं। वह अमेरिकन कॉलेज ऑफ ऑब्स्टेट्रिशियन एंड गायनेकोलॉजिस्ट में रिप्रोडक्टिव हेल्थ पॉलिसी और एडवोकेसी के लिए सीनियर एडवाइजर के तौर पर काम करती हैं।












