• Sports
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में साल 2025 एक ऐसे नाम के साथ शुरू हुआ जिसने सबको हैरत में डाल दिया। बिहार के वैभव सूर्यवंशी , जो अभी 15 साल के भी नहीं हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह देश का वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो 5 से


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 27, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में साल 2025 एक ऐसे नाम के साथ शुरू हुआ जिसने सबको हैरत में डाल दिया। बिहार के वैभव सूर्यवंशी , जो अभी 15 साल के भी नहीं हुए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह देश का वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो 5 से 18 वर्ष के बच्चों को दिया जाता है। वैभव इस गौरव को पाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिससे उनकी उपलब्धि और भी खास हो जाती है। जब उनका नाम शतरंज के दिग्गज आर प्रज्ञानानंद और आर वैशाली जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ लिया गया, तो यह साफ हो गया कि वैभव ने सिर्फ अपनी उम्र के बच्चों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत के लिए एक नई मिसाल पेश की है।

    गूगल पर लोकप्रियता और वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी

    हैरानी की बात यह रही कि साल 2025 में गूगल पर किसी भी भारतीय क्रिकेटर को विराट कोहली या रोहित शर्मा से ज्यादा नहीं खोजा गया, बल्कि लोग मोतिहारी के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के बारे में जानने को बेताब दिखे। वैभव की इस लोकप्रियता की वजह उनका मैदान पर अविश्वसनीय प्रदर्शन था। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंदों में 190 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

    भविष्य के स्टार हैं वैभव

    रिकॉर्ड्स का वैभव के साथ गहरा नाता रहा है; उन्होंने 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर भारत के सबसे युवा प्रथम श्रेणी क्रिकेटर होने का गौरव हासिल किया था। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धमक दिखाई। लगातार दो अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का मुख्य चेहरा रहे वैभव ने यूएई के खिलाफ भी 32 गेंदों में शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज वैभव सूर्यवंशी न केवल भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जा रहे हैं, बल्कि वे देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक ऐसी प्रेरणा बन चुके हैं जो सिखाती है कि अगर काबिलियत हो, तो उम्र महज एक संख्या बनकर रह जाती है। वैभव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलाकात की है। यह अवॉर्ड उन्हें देश की राष्ट्रपति ने दी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।