मालविका मोहनन हाल ही रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में आईं। इसमें उन्होंने बताया कि बचपन में वह और विक्की कौशल साथ में बर्थडे पार्टियां अटेंड करते थे और साथ में खूब वक्त भी बिताते थे। मालविका के मुताबिक, उनकी मॉम बहुत लजीज मलयाली खाना बनाती हैं, तो कई बार वह और विक्की खाने पर मिलते थे और खूब गप्पे मारते थे।
मालविका बोलीं- विक्की को मैं 1 साल की उम्र से जानती हूं
मालविका मोहनन बोलीं, ‘हम बचपन में पड़ोसी हुआ करते थे। वह (विक्की कौशल) मेरा सबसे पुराने और सबसे पहले दोस्त हैं। मैं तब एक साल की थी और वह 6 या 7 साल के। तो मैंने उन्हें तब से जानती हूं। हम बस मिलते थे और अच्छा खाना खाते थे। मेरी मॉम बहुत ही टेस्टी मलयाली खाना बनाती हैं। तो हम खाने पर मिलते थे और बातें करते थे। हैं, वैसे तो ज्यादा गंभीर विषयों पर बात नहीं होती।’
मालविका मोहनन ने सुनाया बचपन की पार्टियों का किस्सा
मालविका ने आगे कहा कि वह और विक्की कभी भी एक-दूसरे के साथ करियर या फिल्मों को लेकर डिस्कस नहीं करते। हालांकि, उन्होंने ‘छावा’ एक्टर के डांस की तारीफ की। मालविका ने फिर बताया कि विक्की कौशल बचपन से ही कमाल के डांसर रहे हैं। मालविका बोलीं, ‘बचपन में बर्थडे पार्टियों में हम लोग पार्सल पास करने वाला गेम खेलते थे। जो भी जिसमे अच्छा था, वो करता था। और विक्की के लिए हमेशा डांस रहा। वह डांस करते थे।’
विक्की और मालविका में उम्र का फैसला और करियर
जहां मालविका मोहनन ने साल 2013 में फिल्मों में कदम रखे, वहीं विक्की कौशल ने 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। भले ही मालविका मोहनन उम्र में विक्की कौशल से 5 साल छोटी हैं, पर उन्होंने एक्टर से पहले अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। हालांकि, अभी तक विक्की कौशल और मालविका ने किसी प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है।
‘द राजा साब’ में दिखीं मालविका मोहनन, किया इतने कलेक्शन
मालविका मोहनन हाल ही रिलीज हुई ‘द राजा साब’ में नजर आईं। 9 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। साथ में संजय दत्त, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी भी नजर आए। फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने पांच दिन में देशब में 119.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई 175.35 करोड़ रुपये ही हो पाई है।













