प्रशांत तमांग दिल्ली के जनकपुरी में अपने घर पर थे। परिवार का कहना है कि वो रात में अच्छी तरह से सोए थे, लेकिन सुबह उठ नहीं पाए। फैमिली ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से भी इनकार किया है। उनकी पत्नी गीता थापा उन्हें द्वारका के हॉस्पिटल लेकर गईं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वो अपने पीछे 4 साल की बेटी आरिया को भी छोड़कर गए हैं।
पुलिस में कॉन्सटेबल थे प्रशांत
प्रशांत ‘इंडियन आइडल’ में आने से पहले कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता की मौत के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर ये पद संभाला था। फिर दोस्तों के कहने पर उन्होंने सिंगिंग रिएलिटी शो में पार्टिसिपेट किया। और अपनी काबिलियत की बदौलत विनर भी बने।
2025 में शूटिंग कर रहे थे प्रशांत
अपनी अकाल मौत से पहले प्रशांत अपने बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। वो सलमान खान के साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। उनके किरदार के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उन्होंने 2025 में शूटिंग के दौरान की कुछ झलकियां शेयर की थीं। उस समय सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये तो वाकई कमाल है, मैं बहुत एक्साइटेड हूं। धन्यवाद।’ मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में शूटिंग करने के बाद ये उनकी आखिरी फिल्म होगी।
4-5 महीने पहले मिले थे अनुप
‘बैटल ऑफ गलवान’ में प्रशांत के साथ काम करने वाले एक्टर अनुप बिक्रम शाही ने उन्हें याग करते हुए लिखा, ‘मैं उनसे बैटल ऑफ गलवान के सेट पर करीब 4-5 दिनों के लिए मिला था। वे मिलनसार और शानदार पर्सनैलिटी के थे। मैं उनसे सिर्फ 4-5 महीने पहले मिला था। मुझे अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है।’














