अरबाज खान के शो में प्रेम चोपड़ा ने बेटी की शिकायत के बारे में विस्तार से बताया था। कहा था, ‘ये रकिता नंदा ने, जो राइटर भी है। स्कूल में थी वो तो कहती है कि पापा सब लोग मुझसे कहते हैं स्कूल में बोलते हैं बहुत गड़बड़ वाले रोल करते हैं। गंदा काम करते हो आप, ये छोड़ दो।’
प्रेम चोपड़ा ने बेटी से कहा था
एक्टर ने बेटी से कहा कि उनके प्रोफेशनल के लिए ऐसे किरदार निभाना जरूरी है और ऑडियंस उन्हें इसी रूप में एक्सेप्ट करती है। उन्होंने बताया कि विलेन के रोल निभाने से उन्हें अपनी फैमिली का पेट भरने और उनको अच्छी शिक्षा दिलाने में मदद मिलती है। एक्टर ने इस बारे में भी बात की कि उनकी विलेन वाली इमेज से लोग डरते थे।
शरमन जोशी को प्रेम चोपड़ा से डर लगता था
दामाद शरमन जोशी ने बताया था कि वह ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’ जैसे मशहूर डायलॉग बोलने वाले इंसान से बचपन से ही डरते थे। उन्होंने एक्टर की बेटी से शादी करने के बारे में बताया था, ‘मुझे लगता है कि प्रेरणा की किस्मत में मेरे जैसा अच्छा इंसान मिलना लिखा था। वह बहुत भाग्यशाली है। उसकी शादी मुझसे हुई। लेकिन मुझे प्रेम जी के बुरे सपने आते थे।’














