दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट भी पिछले साल के मुकाबले 5% घटकर 4,681 करोड़ रुपये रहा। वहीं, मार्जिन भी घटकर 53.6% रह गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 58.7% था। कंपनी के नॉर्थ अमेरिका बिजनेस ने कमाई पर बड़ा असर डाला, जबकि यूरोपीय और भारतीय सेगमेंट ने अच्छी वृद्धि दर्ज की। नॉर्थ अमेरिका से रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 12% घटकर 2,964 करोड़ रुपये रहा। वहीं, यूरोप से रेवेन्यू में 20% की वृद्धि हुई और यह 1,448 करोड़ रुपये रहा।
Share Market Crash: शेयर मार्केट क्रैश… एक दिन में ₹9000000000000 डूबे, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिरा
शेयर की चाल
पिछले एक महीने में डॉ. रेड्डीज के शेयर की कीमत में 10% गिरावट आई है। जेएम फाइनेंशियल ने इसे ‘बाय’ रेटिंग और 1,545 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 1155.50 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1191.65 रुपये पर खुला। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,377.95 रुपये और न्यूनतम 1,025.90 रुपये है।












