फराह खान अपने करीब 40 साल बॉलीवुड को दे चुकी हैं। वो उन सिलेब्रिटीज़ में से एक हैं जिन्होंने अपनी पहचान अपने टैलेंट, मेहनत और अलग अंदाज से बनाई है और दर्शकों के दिलों पर खास छाप छोड़ी है। फराह खान सिर्फ एक कोरियोग्राफर या फिल्म डायरेक्टर नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जो जहां जाती हैं, माहौल में हंसी, मस्ती और पॉजिटिव एनर्जी भर देती हैं। फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों फिल्म डायरेक्शन और कोरियोग्राफी से अलग हटकर यूट्यूब ब्लॉगिंग में बिजी हैं और कुकिंग की नई-नई रेसिपी शेयर किया करती हैं।
फराह खान ने यूट्यूब पर अपने कुक दिलीप को बना दिया हीरो
मजेदार ये है कि फराह खान ने इसके लिए अपना पार्टनर किसी बड़ी शख्सियत या फिल्मी हस्तियों को नहीं बल्कि अपने ही घर के कुक दिलीप को बनाया है, जो बिहार से हैं। फराह और दिलीप की नोकझोंक लोगों को बहुत पसंद आती है और उनके वीडियोज लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
फराह खान ने हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी अपने आइटम सॉन्ग पर नचा डाला
फराह खान ने दीपिका पादुकोण को 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और साल 2014 में फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में दीं, जो उनके करियर की शानदार फिल्मों में से एक बनी। इन फिल्मों ने उन्हें स्टार वाली पहचान दिलाने में खूब मदद की है। वहीं उन्होंने मलाइका अरोड़ा को ‘छैया छैया…’ और ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ जैसे हिट आइटम सॉन्ग दिए जिसने एक्ट्रेस को एक अलग मुकाम दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस को भी अपने आइटम सॉन्ग पर नचा डाला। उन्होंने साल 2009 में आई ‘ब्लू’ में ‘चिगी विगी’ गाने पर हॉलीवुड सिंगर काइली मिनोग के लिए भी डांस कोरियोग्राफ किया।
फराह खान ने साल 2024 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया
हाल ही में फराह खान ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ पर अपने यूट्यूब जर्नी और ब्लॉगिंग से होने वाली कमाई को लेकर भी काफी सारी बातें की हैं। उन्होंने बताया था कि यूट्यूब से उन्हें इतनी कमाई हो रही जो फिल्मों से भी नहीं होती थी। बता गें कि फराह खान ने साल 2024 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया।
कॉलेज में फराह खान को माइकल जैक्सन जैसी डांसर कहते थे
फराह की लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं लेकिन सबसे मजेदार ये है कि कॉलेज के दिनों में लोग उन्हें माइकल जैक्सन जैसी डांसर कहते थे। यह बात शुरुआत में सिर्फ एक मजाक की तरह लगती थी, लेकिन बाद में इसी हुनर ने उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा दिया।
फराह खान ने बचपन के दिनों में खूब आर्थिक तंगी देखी
फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने बचपन के दिनों में खूब आर्थिक तंगी देखी है। हालात ऐसे भी आए कि उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ था। जहां इन हालातों ने फराह को लड़ना सिखाया वहीं बचपन से ही उन्हें मजबूत बना दिया। उन्हें बहुत जल्दी समझ आ गया था कि अगर जीवन में आगे बढ़ना है तो एकमात्र रास्ता मेहनत ही है। शायद यही वजह है कि बाद में उन्होंने हर चुनौती को हिम्मत से अपनाया।
उनके असली गुरु माइकल जैक्सन थे
फराह की जिंदगी डांस से बहुत जल्द जुड़ गई थी। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने कभी किसी डांस क्लास को जॉइन नहीं किया। उनके असली गुरु माइकल जैक्सन थे, जिनके स्टेप्स वीडियो में देखकर वह प्रैक्टिस किया करती थीं और कॉलेज फंक्शन में परफॉर्म करती थीं। उनकी परफॉर्मेंस को देख लोग उन्हें ‘माइकल जैक्सन की फीमेल डांसर’ कहकर बुलाते। उनके स्टेप्स, बॉडी लैंग्वेज, अंदाज… सब कुछ इतना मिलता-जुलता था कि कई कॉलेजों में वह ‘माइकल जैक्सन फीमेल डांसर’ के नाम से मशहूर हो गई थी। यह उनकी जिंदगी का पहला मोड़ था, जब लोगों ने उनके भीतर एक असली डांसर को देखा।
फराह ने 80 से ज्यादा फिल्मों में 1,000 से भी ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी
फराह को पहली बार फिल्मों में कोरियोग्राफी का जब मौका मिला तो उन्होंने एक-एक कर ऐसे गानों पर काम किया जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं। उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में 1,000 से भी ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की। उनके गानों में साफ दिखता है कि वह डांस को सिर्फ स्टेप्स नहीं मानतीं, बल्कि कहानी का हिस्सा मानती हैं। उनकी पूरी कोशिश होती है कि पूरा गाना फुल फ्रेम में दिखे, कट्स और एडिटिंग में खो न जाए, यह अंदाज उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।
फराह खान ने निर्देशक की कुर्सी संभाली
कोरियोग्राफी में सफलता पाने के बाद उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में किस्मत आजमाई। जैसे ही उन्होंने निर्देशक की कुर्सी संभाली, बॉलीवुड को एक नया स्टाइल मिला। उन्होंने बतौर डायरेक्टर ‘मैं हूं ना’ फिल्म बनाई, जो सुपरहिट साबित हुई। उसके बाद ‘ओम शांति ओम’, ‘तीस मार खां’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में आईं, जिन्होंने उन्हें दर्शकों के बीच और मशहूर बना दिया। उनकी पहचान एक ऐसी महिला डायरेक्टर के रूप में बनी जो कैमरे के पीछे भी उतनी ही एनर्जी और मजाकिया अंदाज लेकर आती हैं, जितनी सामने दिखाई देती हैं।
आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में गाना गफूर
फराह खान को उनके काम के लिए कई पुरस्कार भी मिले। उन्होंने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते और बॉलीवुड की सबसे सफल महिला कोरियोग्राफर्स और डायरेक्टर्स में शामिल हुईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो फराह ने हाल ही में आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपना गाना गफूर पेश किया जिसे लोगों ने पसंद किया।
फराह खान की नेटवर्थ कितनी
फराह खान की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, ये करीब 80-85 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी नेटवर्थ मेंउनके यूट्यूब चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों की कमाई भी शामिल है।














